Operation Sindoor : अनोखा संयोग, 3 नवजात शिशुओं का नाम ‘सिंदूर’ रखा, सफल सैन्य ऑपरेशन के बीच हुआ जन्म

Last Updated:May 09, 2025, 18:40 IST
Operation Sindoor News : झुंझुनूं के नवलगढ़ अस्पताल में 6-7 मई को सिजेरियन ऑपरेशन से सीकर और कुमावास की महिलाओं ने बेटे और बेटी को जन्म दिया, जबकि झाझड़ की महिला ने बेटे को जन्म दिया. तीनों परिवार, अपने बच्चों …और पढ़ें
झुंझुनूं में माताओं को डॉक्टर्स ने बधाई दी.
हाइलाइट्स
तीन नवजात शिशुओं का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया.सभी शिशुओं का जन्म सिजेरियन ऑपरेशन से हुआ.परिवारों ने बच्चों को देश सेवा के मूल्यों से परिचित कराने का संकल्प लिया.
झुंझुनूं. जिले के नवलगढ़ स्थित जिला अस्पताल में छह और सात मई को जन्मे तीन नवजात शिशुओं का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है. यह अनोखा संयोग तब बना, जब देश भर में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा जोरों पर थी. सात मई को सुबह-सुबह इस ऑपरेशन की सफलता की खबरों के बीच, तीन प्रसूताओं और उनके परिवारों ने इस दिन को ऐतिहासिक और देश के लिए गौरवशाली मानते हुए अपने बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखने का निर्णय लिया. विशेष बात यह है कि तीनों ही शिशुओं का जन्म सिजेरियन ऑपरेशन से हुआ है. इसके अलावा, तीनों ही प्रसूताओं के परिवारों में कोई न कोई सदस्य पहले से ही सेना में अपनी सेवाएं दे चुका है.
तीनों ही प्रसूताएं और उनके परिवार अपने बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इन फौजी परिवारों ने अब यह संकल्प लिया है कि वे अपने बच्चों को भी देश सेवा के मूल्यों से परिचित कराएंगे, उन्हें उनके जन्मदिन और नाम की गौरवशाली कहानी बताएंगे और उन्हें सेना में भेजने के लिए प्रेरित करेंगे. सीकर जिले के बेरी गांव के प्रभुदयाल की पत्नी सीमा ने सात मई को सुबह 10 बजे नवलगढ़ के जिला अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया. सीमा की पहले से एक पांच साल की बेटी गर्वी है, लेकिन अब उन्होंने अपने बेटे का नाम सिंदूर रखा है. सीमा के पिता, रणवीर सिंह खीचड़, जो निवाई के रहने वाले थे और सेना में हवलदार के पद पर थे, उनका निधन हो चुका है.
इसी तरह, कुमावास गांव के रणवीर सिंह की पत्नी कंचन की शादी तीन साल पहले हुई थी. उनकी पहली संतान, एक बेटी, का जन्म सात मई को दोपहर सवा बारह बजे हुआ और उसका नाम भी सिंदूर रखा गया है. रणवीर सिंह के ताऊजी सेना से सेवानिवृत्त हैं. छह मई को दिन में एक बजे झाझड़ गांव निवासी सुनील सैनी की पत्नी संजू ने भी एक लड़के को जन्म दिया और उन्होंने भी अपने बेटे का नाम सिंदूर रखा है. संजू सैनी की पहले से एक पांच साल की बेटी जीवा है. सुनील सैनी के जीजाजी सेना में कार्यरत हैं.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
homerajasthan
3 नवजात शिशुओं का नाम ‘सिंदूर’ रखा, सफल सैन्य ऑपरेशन के बीच हुआ जन्म