Rajasthan

ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम बच्चा-बच्चा जानेगा, सिलेबस में होगा शामिल, पढ़ाया जाएगा जवानों की बहादुरी की कहानी

Last Updated:May 14, 2025, 08:44 IST

Operation Sindoor: राजस्थान के स्कूलों व कॉलेजों में बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा. इसके लिए इस नए सेशन से ऑपरेशन सिंदूर को सिलेबस में जोड़ने का फैसला किया गया है.ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम बच्चा-बच्चा जानेगा, सिलेबस में होगा शामिल

राजस्थान में बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बार में पढ़ाया जाएगा.

हाइलाइट्स

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में स्कूलों में पढ़ाया जाएगा.नए सेशन में सिलेबस में ऑपरेशन सिंदूर को जोड़ा जाएगा.नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सिलेबस में होगा बदलाव.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम के बारे में अब स्कूलों में भी पढ़ाया जाएगा. राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में ऑपरेशन सिंदूर सिलेबस का हिस्सा बनने वाला है. साथ ही एक किताब का नामकरण भी ‘सिंदूर’ के नाम पर होगा. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत इसी सेशन से स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव करने की तैयारी है. सरकार अपग्रेडेशन कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा.

विशेषज्ञों का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर में देश की मजबूत सैन्य शक्ति की झलक दिखी है. ऐसे में एनसीईआरटी सहित अन्य राज्यों में भी पाठ्यक्रम में इसे पढ़ाया जाएगा. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पीसी बैरवा ने कहा कि नए सेशन से सिलेबस अपग्रेडेशन की तैयारी है. ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर को हम कैसे छोड़ सकते हैं. विभागीय स्तर पर एक्सपर्ट कमेटी के साथ चर्चा कर इसे सिलेबस का हिस्सा बनाया जाएगा.

वहीं राजस्थान शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि पाठ्यक्रम समिति की अनुशंसा पर सिलेबस से जुड़ा काम होता है. समिति की अनुशंसा अनुरूप कदम उठाए जाएंगे. बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस दौरान कई आतंकी मारे गए. भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया.

authorimgPrashant Rai

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan

ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम बच्चा-बच्चा जानेगा, सिलेबस में होगा शामिल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj