National
bjp mahila morcha mega abhiyan preparation begins for loksabha election 2024 know details | महिलाओं के उत्थान के लिए भाजपा देशभर में चलाएगी ‘शक्ति वंदन’ अभियान, लोकसभा चुनाव की तैयारी

लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों का समर्थन हासिल करने के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी देश की जिन चार बड़ी जातियों का जिक्र बार-बार करते हैं, उनमें से एक नारी शक्ति यानी महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए भाजपा देशभर में एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान की रणनीति पर विचार-विमर्श कर देशव्यापी अभियान का खाका तैयार करने के लिए आज मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देश की लगभग आधी आबादी को पार्टी के साथ जोड़ने की रणनीति पर महिला मोर्चा को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। अगर यह अभियान सफल होता है तो निश्चित ही बीजेपी को इसका फायेदा लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।