National

Opinion: भारत की आर्थिक मजबूती दिखाते EPFO और अन्य एजेंसियों के आंकड़े

भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर बढ़ रही है और इसका प्रमाण ईपीएफओ के नवीनतम आंकड़े दे रहे हैं. ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार 17.21 लाख नए मेंबर सितंबर महीने में ईपीएफओ में शामिल हुए हैं. यह आंकड़ा अगस्त के महीने से ज्यादा उत्साहवर्धक है, क्योंकि 21472 ज्यादा ईपीएफओ के मेंबर अगस्त महीने के मुकाबले सितंबर महीने में जुड़े हैं. इसके साथ ही साथ अन्य एजेंसियों के आंकड़ों की बात करें तो NSO के ताजा आंकड़े के अनुसार देश में शहरी बेरोजगारी की दर घट रही है.

क्या बताते हैं NSO के आंकड़े 
NSO के ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में शहरी इलाकों में बेरोजगारी की दर में लगातार कमी आ रही है. अप्रैल -जून 2022 के आंकड़ों के अनुसार 7.6 फीसदी बेरोजगारी की दर थी जो कि जुलाई-सितंबर 2022 में 7.2 फीसदी हो गई. अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 7.2 फीसदी, जनवरी-मार्च में 6.8 फीसदी और अप्रैल-जून 2023 में 6.6 फीसदी रह गई है. अगर राज्यों में शहरी बेरोजगारी की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और केरल में शहरी बेरोजगारी की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. जबकि दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में यह दर राष्ट्रीय औसत से कम है.

ये भी पढ़ें- OPINION: किसानों की आय में बढ़ोतरी को लेकर पीएम मोदी लगातार कर रहे प्रयास

मोदी सरकार की नीतियों का हो रहा है असर
बीजेपी के प्रवक्ता जयराम विप्लव का कहना है कि पीएम मोदी की दीर्घकालीन और रोजगारपरक नीतियों का असर दिख रहा है. जयराम विप्लव दावा करते हैं कि कोरोनाकाल के दौरान और इसके बाद पीएम मोदी ने जिस तरह से उद्योगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर सहायता दी पीएलआई स्कीम चलाई इसका फायदा रोजगार के क्षेत्र में दिख रहा है. जयराम विप्लव का कहना है कि आने वाले दिनों में यह असर और भी दिखेगा. बेरोजगारी में कमी के कारण औद्योगिक विकास भी होगा. जयराम विप्लव का दावा है कि इससे पीएम मोदी के भारतीय अर्थव्यवस्था को आने वाले कुछ वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में भी मदद मिलेगी.

(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)

Tags: Economic growth, Modi government, Opinion, PM Modi

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj