Electricity Consumption Breaks Record In Rajasthan – राजस्थान में बिजली खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 3082 लाख यूनिट बिजली सप्लाई

डिस्कॉम इतिहास में अब तक एक दिन में ये सबसे अधिक बिजली सप्लाई

जयपुर। बिजली संकट के बीच प्रदेश में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ विद्युत डिमांड और सप्लाई हुई है। राजस्थान डिस्कॉम ने एक दिन पहले (बुधवार) 3082 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की। डिस्कॉम इतिहास में अब तक की एक दिन में ये सबसे अधिक बिजली सप्लाई है। यह भी तब है जब राज्य के बिजली संकट के बीच अघोषित रूप से गांव-कस्बों में बिजली कटौती की गई। इससे पहले इसी साल 8 जुलाई सर्वाधिक 3028 लाख यूनिट विद्युत आपूर्ति की गई थी। लेकिन इस संकट के बीच बिजली लोड मैनेजमेंट के लिए एक्सचेंस से लगातार बिजली खरीदी जा रही है। इस अतिरिक्त बिजली खरीद का फील्ड में भी कटौती पर असर दिखा है।
इसके साथ ही शुक्रवार के लिए भी 450 लाख यूनिट बिजली एक्सचेंज से ली जा रही है। ब्लॉकवार 3.5 रुपए से लेकर 12 रुपए प्रति यूनिट तक बिजली खरीदी गई है। इस तरह औसतन खरीद दर 5.13 रुपए प्रति यूनिट के आसपास रही। ऐसे में शुक्रवार को कटौती से राहत मिलने के संकेत मिले हैं। ऊर्जा विकास निगम और राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने विद्युत लोड मैनेजमेंट को संभाला।