Opinion: सेमीकंडक्टर के जरिए दुनिया भर में भारत की धाक कायम करने की मोदी सरकार की योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की कवायत में जुटे रहते हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब दुनिया के सामने कोरोना महामारी का संकट खड़ा हुआ था तो इसमें सकारात्मक रूप दिखाते हुए उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि हमें इस आपदा में भी अवसर देखना चाहिए. कोरोना महामारी के समय और उसके बाद वैश्विक ग्लोबल सप्लाई चेन काफी प्रभावित हुआ था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्लाई चेन में भारत की भूमिका बढ़ाने को लेकर के लगातार प्रयास कर रहे थे. इसी कड़ी में हम भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग के विकास को देख सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां पर इससे जुड़े उद्योगपतियों को निवेश करने की भी अपील की. उनका सपना है कि हर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में दुनिया भर में भारत का चिप लगे.
सेमीकान इंडिया-2024 में आए विश्वभर के चिप निर्माताओं के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तकनीकी रूप से सक्षम व आकांक्षी भारत का शो केस सजाया. सुधारवादी सरकार, देश की बढ़ती निर्माण क्षमता और महत्वाकांक्षी बाजार की उपलब्धता को ‘थ्री-डायमेंशनल पावर’ बताते हुए उन्होंने निवेशकों से कहा कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का ऐसा बेस कहीं और मिलना मुश्किल है. उद्योग जगत को भारत के प्रति आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि आप सही समय पर, सही जगह पर हैं. वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग के संचालन में भारत बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय सेमीकान इंडिया-2024 का शुभारंभ करते हुए बुधवार को मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का आठवां देश है, जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा यह भव्य आयोजन हो रहा है. 21वीं सदी का भारत दुनिया को भरोसा देता है कि जब हालात खराब हों तो भारत पर निर्भर रहा जा सकता है.सरकार की नीतियों और ईज आफ डूइंग बिजनेस को विश्वभर के चिप निर्माताओं के समक्ष और आकांक्षी भारत का शो केस सजाया.
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनने के लिए जो भी जरूरी होगा, भारत वो सब करने वाला है. हम 85 हजार तकनीशियनों, इंजीनियरों और आरएंडडी विशेषज्ञों का वर्कफोर्स तैयार कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से भारत में डिजिटल इंडिया सफल रहा है इस तरह आने वाले दिनों में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी भारत अग्रणी देश रहेगा.
जानकारों का कहना है कि भारत में सेमीकंडक्टर को लेकर के अपार संभावना है और आने वाले दिनों में इसे 50 अरब डॉलर के व्यापार तक पहुंचा जा सकता है. जानकारी यह भी बताते हैं कि इससे देश में करीब प्रत्यक्ष तौर पर 60 लाख नौकरियां सृजित होंगे. जानकारों का कहना है कि भारत दुनिया के चीन प्लस वन की सोच को अपने पक्ष में करने के लिए उत्सुकता से प्रयास कर रहा है और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में इस प्रयास में सफलता भी हासिल की जा सकती है.
Tags: Modi Sarkar, PM Modi, Prime minister
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 17:22 IST