Opinion: PM मोदी के सामने फीकी पड़ी दुनिया के तमाम दिग्गजों की लोकप्रियता, 100 मिलियन X फॉलोअर भरोसे का हैं प्रमाण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता यूं नहीं 100 मिलियन पहुंच गई है. उनकी ये लोकप्रियता उनके काम से आई है. आम तौर पर राजनेता बड़े बड़े सपने दिखाते तो हैं, चुनावी वायदे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते. जबकि पीएम मोदी ने अब तक जो कुछ कहा है उसे पूरा किया है. खास तौर से जनता से किए गए वायदों की बात की जाए तो उन्होंने अपना हर चुनावी वायदा पूरा किया है.
गरीबो, युवाओं और किसानों के लिए कई योजनाएं शुरु कीं. नौकरशाही को जवाबदेह बनाया. विश्व मंच पर जब भी कुछ कहा तो दुनिया ने उसे सुना. ये सब वे कारण हैं जिनकी वजह से मोदी की लोकप्रियता भारत के अलावा दूसरे देशों में भी बहुत बढ़ी है. यही वजह है एक्स पर उनके फॉलोअर्स अमेरिकी राष्ट्रपति, फिल्मी और खेल की दुनिया के दिग्गजों से भी आगे निकल गई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी की X पर लोकप्रियता की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, पोप फ्रांसिस और दुबई के शासक सहित दुनिया की तमाम लोकप्रिय हस्तियां उनके आसपास भी नहीं ठहर रहीं हैं. बाइडन के X एकाउंट पर जहां 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं दुबई के शासक एचएच शेख मोहम्मद को सिर्फ 11.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स ही X एकाउंट पर फॉलो करते हैं.
वहीं, आप खेल जगत से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की बात करें तो वे भी पीएम मोदी के लोकप्रियता के सामने कहीं नजर नहीं आते हैं. हालात कुछ ऐसे हैं कि क्रिकेटर विराट कोहली को लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी से बराबरी करने के लिए अभी 35.9 मिलियन फॉलोअर अभी और जुटाने होंगे. वर्तमान समय में विराट कोहली के सिर्फ 64.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
वहीं, ब्राजीलियाई फुटबॉलर नेमार जूनियर के पास अभी 63.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा, अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स को 52.9 मिलियन फैन फॉलो करते हैं. सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट के 95.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं, तो लेडी गागा के 83.1 मिलियन और किम कार्दशियन के 75.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
वहीं, भारतीय हस्तियों की बात करें तो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक्स पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक्स पर 19.9 मिलियन लोग फॉलो करते है, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लालू यादव को एक्स पर 6.3 मिलियन, तेजस्वी यादव के 5.2 मिलियन जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Tags: PM Modi, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 15:42 IST