Opinion: प्रियंका का चुनाव लड़ने पर क्यों हो रहा पेट में दर्द? उम्र पर उठाया सवाल, फिर मुलायम और BJP नेता में क्या अंतर?
लखनऊ. राजनीति में कई बार देखने को मिला है कि राजनेता बोलते-बोलते अपशब्द या स्तरहीन बातें बोल जाते हैं. इससे उनकी तो किरकिरी होती ही है पार्टी की भी बदनामी होने लगती है. फिर बाद में पार्टी उस बयान से अपना पल्ला झाड़ती रह जाती है. पार्टी में इस तरह की घटिया बातें अमूमन हाशिये पर चल रहे नेता या बड़े पद की लालच पाले बैठे नेता इसलिए करते हैं, ताकि वह बड़े नेताओं के नजर में आ जाएं. कई बार तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करती है. जैसे, 10 साल पहले यूपी के मौजूदा मंत्री दयाशंकर सिंह पर बीजेपी ने मायावती पर टिप्पणी करने को लेकर किया था. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी कई मौकों पर महिलाओं को लेकर वो बातें बोले, जो नहीं बोलना चाहिए था. यूपी में कई साल बाद योगी सरकार के एक मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा को लेकर अभद्र भाषा का इस्तमाल कर चर्चा में आ गए हैं.
मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा देश में महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 48 सीटों पर उपचुनावों की भी तारीखों का ऐलान हुआ था. इसमें राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई लोकसभा सीट वायनाड में भी उपचुनाव के लिए तारीख का ऐला हुआ. कांग्रेस ने उसी दिन शाम को वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया. इस ऐलान के बाद ही योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक्स पर ऐसा पोस्ट लिख डाला, जिसकी अब काफी आलोचना हो रही है.
CM पुष्कर सिंह धामी एक्शन में, उत्तराखंड में अब खाने में थूकने पर होगी जेल, गाइडलाइन जारी, जानें डिटेल
बिना सोचे बोलने से पार्टी की होती है किरकिरीदिनेश प्रताप सिंह ने लिखा, ‘अंतत: लड़की लड़ नहीं पाई और भाग गई वहां जहां लड़ना न पड़े. बूढ़ी जो हो गई.’ हालांकि इस पोस्ट को उन्होंने बाद में हटा दिया. लेकिन, अब दिनेश प्रताप ने गुरुवार को एक और पोस्ट पहले पोस्ट को जस्टीफाई करने के लिए x पर डाल दिया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘प्रियंका गांधी जी अपने प्रदेश अध्यक्ष को समझाइए आपने खुद जो कहा उसे ही महिलाओं का अपमान बता रहे हैं क्या आपने अपने को खुद बुजुर्ग कहकर महिलाओं का अपमान किया है?’
प्रियंका गांधी जी अपने प्रदेश अध्यक्ष को समझाइए आपने खुद जो कहा उसे ही महिलाओं का अपमान बता रहे हैं क्या आपने अपने को खुद बुजुर्ग कहकर महिलाओं का अपमान किया है ?@priyankagandhi https://t.co/lXFdUq0jjE pic.twitter.com/xYT91sjumm
— Dinesh Pratap Singh (@RBLDineshSingh) October 17, 2024