Opium Production: आलू-प्याज की खेती के नाम पर नशे का काला कारोबार, खेत में उगा रहे थे अफीम, पुलिस ने 2100 पौधा किया जब्त

Last Updated:March 24, 2025, 20:14 IST
Opium Production: सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में एक किसान ने प्याज की आड़ में अवैध अफीम की खेती की थी. पुलिस ने 2100 अफीम के पौधे जब्त कर फसल नष्ट कर दी. आरोपी फरार है.X
अफीम के पौधे नष्ट करते पुलिसकर्मी
हाइलाइट्स
सीकर में पकड़ी गई प्याज की आड़ में अफीम की खेतीपुलिस ने जब्त किए 2100 अफीम के पौधेआरोपी किसान फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला
सीकर. सीकर जिले में एक किसान ने प्याज की खेती की आड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी थी. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर फसल नष्ट कर दी. यह मामला नेछवा थाना क्षेत्र का है, जहां गेहूं और प्याज की फसल के बीच अफीम उगाई जा रही थी. पुलिस ने किसान के खेत से 2100 अफीम के हरे पौधे भी जब्त किए हैं. घटना के बाद अफीम की खेती करने वाला किसान फरार हो गया है.
मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिसएसएचओ रामकिशन यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेछवा इलाके के सिगडोला बड़ा गांव में एक किसान गेहूं और प्याज की फसल की आड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर खेत में दबिश दी. पुलिस की दबिश की सूचना मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गया.
187.94 किलोग्राम अफीम के हरे पौधे जब्तपुलिस ने खेत से गेहूं और प्याज की फसल के बीच बोई हुई अफीम की फसल नष्ट कर दी. पुलिस ने खेत से 2100 अफीम के हरे पौधे जब्त किए हैं, जिनका वजन 187.94 किलोग्राम है. आरोपी सांवरमल अपने खेत में अफीम की खेती कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुटी है.
अवैध है अफीम की खेती करनाआपको बता दें कि अफीम नशीला पदार्थ होने के कारण इसकी खेती पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है. इसकी खेती के लिए किसानों को सरकार से लाइसेंस लेना पड़ता है. सरकार ही किसानों को अफीम के बीज उपलब्ध कराती है और फसल तैयार होने पर डोडा, चूरा और अफीम सभी सरकार को ही बेचना पड़ता है. किसान अपनी मर्जी से इसे कहीं और नहीं बेच सकते. सरकार द्वारा तय मापदंड के अनुसार ही किसानों को पैसे दिए जाते हैं.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 20:14 IST
homerajasthan
खेती की आड़ में नशाखोरी, प्याज के खेत में उगा रहे थे अफीम, मौके से फरार आरोपी