Oppo Find X9 and Find X9 Pro launching on 18 november in india know expected price and specifications- 18 नवंबर को आ रहे हैं Oppo के दो तगड़े फोन, मिलेगी 7,500mAh की बड़ी बैटरी, कैमरा एकदम प्रोफेशनल

Last Updated:November 08, 2025, 13:06 IST
ओप्पो Find X9 और Find X9 Pro भारत में 18 नवंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इन स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, Hasselblad कैमरा सिस्टम और बड़ी बैटरी के साथ 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है.
Oppo Find X9 सीरीज़ के दो फोन आ रहे हैं.
ओप्पो ने अपनी नई फ्लैगशिप Find X9 सीरीज के भारत लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है. इस सीरीज में दो मॉडल Find X9 और Find X9 Pro शामिल होंगे. ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस जैसे OnePlus 15, iQOO 15, Vivo X300 और Realme GT 8 Pro को टक्कर देंगे. ओप्पो Find X9 सीरीज भारत में 18 नवंबर को लॉन्च होगी और इसे ओप्पो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा. लॉन्च के साथ ओप्पो Buds 3 Pro+ भी पेश किए जाएंगे.
दोनों स्मार्टफोन MediaTek का Dimensity 9500 चिपसेट इस्तेमाल करेंगे. डिस्प्ले की बात करें तो ओप्पो Find X9 में 6.59 इंच और Find X9 Pro में 6.78 इंच का LTPO AMOLED पैनल मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल अनुभव देगा. इसकी बैटरी कपैसिटी भी काफी खास है. ओप्पो Find X9 में 7,025mAh और Find X9 Pro में 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
कैमरा फीचर्स में Hasselblad के सहयोग से बनाया गया प्रोफेशनल ग्रेड कैमरा सिस्टम शामिल है. ओप्पो Find X9 Pro में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और दो 50 मेगापिक्सल कैमरे (वाइड और अल्ट्रा-वाइड) हैं.
वहीं, Find X9 में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमेरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 टेलीफोटो शामिल हैं. दोनों मॉडलों में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मिलेगा.
नई Find X9 सीरीज में ओप्पो LUMO Image Engine भी मिलेगा. ये तकनीक ऑप्टिक्स, सेंसर कंट्रोल और कलर साइंस का इस्तेमाल कर प्राकृतिक और वास्तविक कलर के साथ शानदार तस्वीरें खींचने में मदद करती है. LUMO इंजन Dimensity 9500 चिप के Imagiq NPU और ISP से चलता है.
कितनी होगी कीमत?भारत में Find X9 सीरीज की कीमत लगभग ₹70,000 से ₹80,000 के बीच रहने की उम्मीद है. इसके अलावा उम्मीद है कि इसकी बाकी जानकारी और ऑफर्स का ऐलान कंपनी लॉन्चिंग के समय करेगी.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 13:06 IST
hometech
18 नवंबर को आ रहे हैं Oppo के दो तगड़े फोन, मिलेगी 7,500mAh की बड़ी बैटरी



