Sports

India Playing XI Predicted For 5th T20I Vs Australia: संजू सैमसन की वापसी, बुमराह को मिल सकता है 5वें टी20 से आराम

Last Updated:November 07, 2025, 06:35 IST

Playing XI Predicted For 5th T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ली. अंतिम मैच ब्रिस्बेन के गाबा में होगा. इस मुकाबले के लिए संजू सैमसन की वापसी हो सकती है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है. कप्तान सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में टीम को मिली हार का बदला टी20 सीरीज जीतकर लेना चाहेंगेSuryakumar Yadav, India vs Australia, IND vs AUS, India vs Australia, India vs Australia 4th T20, Suryakumar Yadav Statement, Suryakumar Yadav reactions after wins vs Australia, india tour of Australia, india lead 2-1 in t20 series, सूर्यकुमार यादव, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सूर्यकुमार यादव बयान

भारत ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब भारत के पास सीरीज को 3-1 के अंतर से जीतने का मौका है, अगर वे ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले अंतिम मैच में जीत दर्ज करते हैं.

IND vs AUS, India vs Australia 4th t20, India vs Australia match report, Washington sundar, Abhishek sharma, suryakumar Yadav, mitch marsh, Shubman Gill, Axar Patel, Shivam Dube, Washington Sundar, india vs Australia 4th t20 highlights, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 हाइलाइट्स

‘मेन इन ब्लू’ को जीत हासिल करने के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारनी होगी. टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए अलग अलग कॉम्बिनेशन का उपयोग करने की कोशिश करेंगे. हम प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देख सकते हैं, क्योंकि सीरीज हारने का कोई खतरा नहीं है.

India T20 Squad Announced For Australia Tour, Ajit Agarkar, suryakumar Yadav, abhishek sharma, tilak varma, india tour of Australia, india t20 squad vs Australia, india t20 squad Australia tour, team india squad t20, ind vs aus t20 series, india vs Australia t20, सूर्यकुमार यादव

संजू सैमसन की वापसी: जितेश शर्मा को विशेष विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में दो मौके दिए गए थे, जो मिडिल आर्डर में खेल सकते थे, जबकि संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया था. तीसरे मैच में उन्होंने उपयोगी 22 रन बनाए, लेकिन चौथे मैच में केवल 3 रन ही बना सके. इसलिए, संजू को अंतिम मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में वापस लाया जा सकता है, और यह बल्लेबाजी क्रम में एकमात्र बदलाव होगा.

जसप्रीत बुमराह को आराम: टीम मैनेजमेंट ने बार-बार कहा है कि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को उनके हाल के खराब चोट रिकॉर्ड को देखते हुए मैनेज करना होगा. सीरीज ड्रॉ की गारंटी के साथ भारत अंतिम टी20 मैच के लिए स्टार तेज गेंदबाज को आराम देने का जोखिम उठा सकता है. भारत प्रसिध कृष्णा को मौका दे सकता है, जिन्हें सीरीज में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

IND vs AUS, India vs Australia 4th t20, India vs Australia match report, Washington sundar, Abhishek sharma, suryakumar Yadav, mitch marsh, Shubman Gill, Axar Patel, Shivam Dube, Washington Sundar, india vs Australia 4th t20 highlights, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 हाइलाइट्स

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिध कृष्णा.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Harshit Rana, india vs Australia, IND vs AUS, IND vs AUS ODI, Team india, 3 heroes team india, team india 3 heroes, 3 india heroes vs Australia, india tour of Australia, रोहित शर्मा, विराट कोहली

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे सीरीज को गंवाकर दी थी. तीन मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली थी. लगातार दो मैच हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी और विराट कोहली की फिफ्टी के दम पर जीत हासिल कर सीरीज का आखिरी मैच जीतकर विदाई ली थी. सूर्यकुमार यादव कप्तानी वाली टीम टी20 सीरीज को जीतकर उस हार का बदला लेना चाहेगी.

First Published :

November 07, 2025, 06:35 IST

homesports

Playing XI Predicted: बुमराह बाहर! संजू सैमसन की वापसी, कैसी होगी फाइनल इलेवन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj