Meteorological Department New Prediction 3-4 December Western Disturbance active Rajasthan 4 divisions rain IMD Weather Update | Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, 3-4 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन 4 संभाग में होगी हल्की बारिश

जयपुरPublished: Dec 01, 2023 01:16:02 pm
Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि एक बार फिर से राजस्थान में Western Disturbance सक्रिय होगा। जिस वजह से राजस्थान के इन चार संभाग में हल्की बारिश होगी। Meteorological Department New Prediction
Weather Alert
Weather Update : राजस्थान में दिसम्बर माह की शुरूआत हो गई है। मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। 2-3 तीन बारिश सूबे में बारिश थम गई थी। कोहरे और ठंड का कहर बढ़ गया है। मौसम विभाग के आज 1 दिसम्बर को आए नए Prediction में बताया गया है कि, राजस्थान में एक बार फिर से नया कमजोर Western Disturbance सक्रिय होगा। जिस वजह से राजस्थान के इन चार संभाग उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। आसमान पर इन दोनों दिन काले बादल छाए रहेंगे। जैसे ही मौसम में कुछ बदलाव होगा ये बादल बरसने से नहीं चूकेंगे। आगामी 2-3 दिन राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा व न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।