आईआईटी जोधपुर में डायरेक्ट एडमिशन लेने का मौका, जानिए कैसे किया जाएगा अप्लाई
आईआईटी जोधपुर में एनआईटी से बीटेक स्नातक छात्रों को पीएचडी में डायरेक्ट एडमिशन का अवसर दिया गया है. एनआईटी बीटेक स्टूडेंट्स आईआईटी जोधपुर से एमटेक व पीएचडी की ड्यूल डिग्री ले पाएंगे. एनआईटी छात्रों के लिए निर्धारित पात्रता मापदंड भी दिए गए हैं.
इसमें स्टूडेंट्स को एनआईटी प्रोग्राम बैच में टॉप 10 में रैंक लानी होगी. सातवें सेमेस्टर के बाद छात्र को कम से कम 8 सीजीपीए (CGPA) होना चाहिए. पीएचडी प्रोग्राम सभी विभागों और एकेडमिक यूनिट में उपलब्ध करवाया गया है. आईआईटी जोधपुर में इसके लिए जुलाई सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. स्टूडेंट्स आईआईटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
एनआईटी छात्र अपने पांचवें सेमेस्टर के बाद आईआईटी जोधपुर में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रारंभिक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें अपने अंतिम दो सेमेस्टर के दौरान इंटर्नशिप भी करवाई जाएगी.
एनआईटी के टॉप 10 रैंक और 8 CGPA जरूरी
आईआईटी जोधपुर में एनआईटी स्टूडेंट्स के पीएचडी प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने के लिए पात्रता मापदंड निर्धारित हैं. इसमें स्टूडेंट्स को एनआईटी प्रोग्राम बैच में टॉप 10 में रैंक लानी होगी. सातवें सेमेस्टर के बाद छात्र को कम से कम 8 सीजीपीए (CGPA) होना चाहिए. पीएचडी प्रोग्राम सभी विभागों और एकेडमिक यूनिट में उपलब्ध करवाया गया है.
पीएचडी में इन ब्रांचेज व सेंटर्स में मिलेगा एडमिशन
आईआईटी जोधपुर की इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी), बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कैमिस्ट्री, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, लिबरल आर्ट्स, मैथेमेटिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटेरियल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड एंटरप्रिन्योर, स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस, रोबोटिक्स एंड मोबेलिटी सिस्टम, डिजिटल ह्यूमेनिटी, इंटरनल ऑफ थिंक्स एंड एप्लीकेंस, क्वांटम इंफॉर्मेशन एंड कम्प्यूटेशन, स्मार्ट हेल्थकेयर आदि ब्रांचेज में एडमिशन मिल पाएगा.
इस तरह एक साथ दो डिग्री भी मिल पाएगी
एनआईटी के बीटेक स्टूडेंट्स को एमटेक और पीएचडी की ड्यूल डिग्री मिल पाएगी. इसके लिए आईआईटी का अधिकतर एनआईटी के साथ एमओयू हो चुका है. एनआईटी स्टूडेंट्स पीजी डिग्री होने पर पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे. इसके अलावा ड्यूल डिग्री में उनको इंटर्नशिप व अन्य कई सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 15:22 IST