एनएचपीसी में बिना परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 10वीं, ITI पास करें आवेदन, बढ़िया होगी सैलरी – हिंदी

NHPC Recruitment 2024: अगर आप आईटीआई पास हैं और एनएचपीसी लिमिटेड में नौकरी तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है. एनएचपीसी लिमिटेड ने टनकपुर पावर स्टेशन के लिए अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एनएचपीसी के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, वे 10 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 64 पदों पर बहाली की जाने वाली है. साथ ही अगर आप चंपावत जिले और उत्तराखंड राज्य से संबंध रखते हैं, तो उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
एनएचपीसी लिमिटेड में इन पदों पर होगी बहालीवेल्डर- 03 पदस्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 10 पदप्लंबर- 02 पदइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 05 पदइलेक्ट्रीशियन- 15 पदफिटर- 05 पदमैकेनिक (एमवी)- 05 पदवायरमैन- 02 पदटर्नर- 02 पदमशीनिस्ट- 03 पद
एनएचपीसी में आवेदन करने की योग्यताउम्मीदवार जो भी एनएचपीसी लिमिटेड के टनकपुर पावर स्टेशन के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
एनएचपीसी में नौकरी पाने की क्या है आयुसीमाउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तभी इन पदों के लिए अप्लाई करने के योग्य माने जाएंगे.यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशनNHPC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंकNHPC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
एनटीपीसी में ऐसे होगा चयन एनएचपीसी लिमिटेड में जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. यदि दो या अधिक उम्मीदवार समान अंक प्राप्त करते हैं, तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…आईआईटी से पढ़ाई करने का है सपना, तो बिना GATE के पाएं एडमिशन, ऐसे होगा दाखिलायूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगा एग्जाम, जानें तमाम डिटेल
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, NHPC
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 18:57 IST