UCO Bank में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बंपर पदों पर हो रही है भर्तियां, अच्छी होगी सैलरी

UCO Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है. यूको बैंक ने अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. यूको बैंक इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यूको बैंक की इस भर्ती के माध्यम से कुल 544 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो 16 जुलाई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.
यूको बैंक में अप्लाई करने की आयुसीमायूको बैंक में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.
यूको बैंक में कौन कर सकता है आवेदनउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
यूको बैंक में चयन होने पर मिलेगा स्टाइपेंडयूको बैंक के इन पदों के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें ट्रेनिंग की अवधि के दौरान 15000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकUCO Bank Recruitment 2024 नोटिफिकेशनUCO Bank Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
यूको बैंक में ऐसे होगा चयनजो भी उम्मीदवार यूको बैंक के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. यदि चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है, तो इसकी सूचना बैंक की वेबसाइट पर दी जाएगी. उम्मीदवारों को इंटरव्यू/लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे.
ये भी पढ़ें…नीट पीजी परीक्षा की नई डेटशीट जारी, दो शिफ्ट में होगा एग्जामIIM के टक्कर का है यह कॉलेज! मिलता है यहां 23.5 लाख का पैकेज, ऐसे होता है एडमिशन
Tags: Bank Job, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, UCO bank
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 17:02 IST