एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करने का मौका, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के 309 पदों पर भर्ती

Last Updated:April 07, 2025, 18:06 IST
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 309 जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन 25 अप्रैल 2025 से 24 मई 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
हाइलाइट्स
एयर ट्रैफिक कंट्रोल के 309 पदों पर भर्तीऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से 24 मई 2025 तकअधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष, बीएससी या इंजीनियरिंग डिग्री आवश्यक
भीलवाड़ा : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल के पदों पर भर्ती में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अनोखा अवसर है. इसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल के 309 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2025 रखी गई है, जिसमें सभी भारतीय नागरिक ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. अगर आप भी एयरपोर्ट में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो योग्य अभ्यर्थी इसमें आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल भर्ती 2025 लास्ट डेट – एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के 309 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा नोटिफिकेशन 4 अप्रैल को जारी किया गया है. एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएंगे जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई 2025 रखी गई है.
एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल भर्ती 2025 आवेदक की आयु सीमा एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल भर्ती 2025 के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक रखी गई है. इसमें आयु की गणना 24 मई 2025 के अनुसार की जाएगी, जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल भर्ती 2025 साक्षरता – एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2025 के लिए आवेदक के पास फिजिक्स और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ बीएससी डिग्री होनी चाहिए अथवा इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए जिसमें किसी एक सेमेस्टर में भौतिक और गणित विषय शामिल हो.
इस तरह करें आवेदन – एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन सीबीटी एक्जाम, वॉइस टेस्ट या मनोवैज्ञानिक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगाएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा इसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों को एएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और रिक्रूटमेंट ऑप्शन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल नोटिफिकेशन 2025 को पूरा देख लेना है एवं अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है इसके बाद अभ्यर्थियों को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2025 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.
अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 18:06 IST
homecareer
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नोकरी करने का मौका, ATC के 309 पदों पर भर्ती