Rajasthan
Opposition to Jain Tirth Sammedshikhar declare tourist destination | जयपुर समेत प्रदेशभर में 25 दिसम्बर को मौन जुलूस
जयपुरPublished: Dec 18, 2022 06:17:40 pm
Jain Tirth Sammedshikhar: सम्मेदशिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध में रविवार को सकल जैन समाज एकजुट हुआ। सकल जैन समाज की संस्थाओं, मंदिरों के मुख्य प्रतिनिधियों के साथ समाज के लोगों ने नारायण सिंह सर्किल, भट्टारक जी की नसियां में बैठक की।

जयपुर समेत प्रदेशभर में 25 दिसम्बर को मौन जुलूस
जयपुर। सम्मेदशिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध में रविवार को सकल जैन समाज एकजुट हुआ। सकल जैन समाज की संस्थाओं, मंदिरों के मुख्य प्रतिनिधियों के साथ समाज के लोगों ने नारायण सिंह सर्किल, भट्टारक जी की नसियां में बैठक की। इसमें सम्मेदशिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध अहिंसात्मक आंदोलन करने की रणनीति तय की गई।