National
Opposition will be on target of CBI, ED and IT for next four months Manoj Jha targets BJP | अगले चार महीने सीबीआई, ईडी और आईटी के निशाने पर होगा विपक्ष, मनोज झा ने बीजेपी पर साधा निशाना

नई दिल्लीPublished: Jan 02, 2024 04:07:50 pm
राजद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भाजपा पर निशाना साधते कहा कि आयकर, सीबीआई और ईडी आज से 22 जनवरी तक हाइपर एक्टिव रहेंगे।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने मंगलवार को भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले तीन से चार महीने तक ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के निशाने पर विपक्ष होगा। इसकी पुख्ता तैयारी कर ली गई है। पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज झा ने कहा कि हमने कभी तराजू पर तौलकर लाभ-हानि की राजनीति नहीं की है कि जो पलड़ा भारी दिखे वहीं चले जाओ। मैं पुख्ता जानकारी दे रहा हूं। हमे अधिकारियों ने ही इसकी जानकारी दी है। भाजपा का विरोध करने वाले नेताओं पर कारवाई की तैयारी है। उन नेताओं की फाइल भी निकल चुकी है।