‘ऑरेंज अलर्ट’… केकेआर-आरसीबी मैच से पहले ईडन गार्डंस में बूंदाबांदी, क्या आईपीएल का पहला मैच बारिश में धुल जाएगा

Last Updated:March 21, 2025, 21:42 IST
केकेआर बनाम आरसीबी के बीच मैच से आईपीएल 2025 का आगाज होगा.लेकिन इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बारिश की वजह से आईपीएल का पहला मैच रद्द हो सकता है. अगर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हुआ तो फिर क्या होगा….और पढ़ें
केकेआर बनाम आरसीबी मैच बारिश की वजह से रद्द हो सकता है.
हाइलाइट्स
आरसीबी बनाम केकेआर मैच बारिश में धुल सकता है आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज शनिवार से 10 टीमें, 74 मैच अगले दो महीने में खेले जाएंगे
नई दिल्ली. आईपीएल के पहले मैच में बारिश का काला साया मंडरा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा. इस मुकाबले से एक दिन पहले कोलकाता में बूंदाबांदी हुई है. केकेआर-आरसीबी के बीच खेले जाने वाले सीजन के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर लगातार बूंदाबांदी के कारण शनिवार को ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का अभ्यास सत्र समय से पहले ही खत्म हो गया. टीमों का अभ्यास निर्धारित समय शाम पांच बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई. जिससे खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा.
ईडन गार्डन्स उन कुछ वून्यू में से एक है, जहां पूरे मैदान को ढकने का इंतजाम है। इससे खेल की सतह सुरक्षित बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इसमें कोलकाता सहित कई जिलों में गरज के साथ छींटे, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने कहा, ‘शुक्रवार को झाड़ग्राम, पूरब और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, पूरब बर्धमान, हुगली और हावड़ा में तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.’
माहिरा संग अफेयर की अफवाहों के बीच डीएसपी सिराज का पोस्ट वायरल, लिखा,- मुझे उम्मीद है कि…
न सचिन तेंदुलकर… न विराट कोहली, ये है सबसे अमीर क्रिकेटर, मास्टर ब्लास्टर से 6 गुना ज्यादा है नेटवर्थ
शनिवार के लिए पूर्वानुमान में नादिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, वर्धमान और उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तेज हवा, बिजली कड़कने और मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बारिश की पूर्वानुमान है. टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ होगी जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पटानी अपनी प्रस्तुति देंगे. यह कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रस्तावित है.
आईपीएल नियमों के अनुसार, लीग चरण के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है. इसका अर्थ है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे हैं. इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12:06 बजे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 21, 2025, 21:42 IST
homecricket
‘ऑरेंज अलर्ट’… क्या आईपीएल 2025 का पहला मैच बारिश में धुल जाएगा