Rajasthan
राजस्थान में यहां हो रही लाल पत्तागोभी की ऑर्गेनिक खेती, कीमत 1500 किलो

Cultivation of red cabbage: जिले में किसान अब सामान्य से हटकर यूनिक सब्जियों की खेती भी कर रहे हैं. इन्ही में से एक लाल पत्तागोभी यानी रेड कैबेज की खेती भी है. सामान्य पत्ता गोभी से अलग दिखने वाली यह पत्तागोभी स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होती है. इस वजह से किसानों को इसकी खेती करने पर मंडी में अच्छे दाम भी मिलते हैं. रिपोर्ट- दर्शन शर्मा