Organization of blood donation camp on the birth anniversary of Lord Devnarayan and anniversary of Re-Life Hospital. | भगवान देवनारायण जयंती के अवसर पर रक्तदान शिवर का आयोजन

जयपुरPublished: Feb 19, 2024 07:35:26 pm
बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज में व्याप्त कुरुतियो पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की बात कही
शहर में देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव पर री -लाइफ हॉस्पिटल, शास्त्री नगर जयपुर के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अथिति जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर रही। इस मौके पर डॉअवतार डोई ने बताया की री -लाइफ हॉस्पिटल ने 56 यूनिट ब्लड एकत्र कर पुष्पा ब्लड बैंक में दिया। सभी रक्त दाताओं को हेलमेट, गोल्ड मेडल, मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपसचिव रामदयाल भरगड़ ने कहा की समाज अब धीरे धीरे नई दिशा की और अग्रसर है। स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के सुविचारो पर समाज को अम्ल करना चाहिए। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज में व्याप्त कुरुतियो पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की बात कही। इस अवसर पर गोरी शंकर डोई, पांडिक उद्यान अध्यक्ष सुनील गुर्जर, एबीवीजीएम प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुर्जर, डॉ विनय गुलाटी, देवनारायण कसाना, महेश डोई, रमेश गुर्जर बोकण (एबीवीजीएम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), धारा सिंह गुर्जर, अजय सिंह सोलंकी, शेखर डोई एवं समाज व क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहें।