उदयपुर में मौत का तांडव, बेकाबू ट्रेलर 4 लोगों को रौंदकर गहरी खाई में गिरा, पलभर में गई 5 की गई जान

उदयपुर. उदयपुर जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां बेकरिया थाना इलाके में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार में जा रहा एक ट्रेलर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया. उसके बाद बेकाबू हुए ट्रेलर ने चार राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर उन चारों को रौंदते हुए बाद में गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में तीन राहगीरों समेत ट्रेलर के चालक और परिचालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर दौड़ा.
पुलिस के अनुसार यह हादसा गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर स्थित मलवा चौराहे पर सुबह करीब 11.30 बजे हुआ. वहां एक ट्रेलर तेज रफ्तार जा रहा था. मलवा चौराहे के पास चालक उस पर नियंत्रण खो बैठा. इससे ट्रेलर ने राह चलते चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर ने उनको बुरी तरह से कुचल डाला, जिससे उनमें से तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई. फिर ट्रेलर लहराता हुआ हाईवे के पास स्थित गहरी खाई में जा गिरा. इससे ट्रेलर के चालक और परिचालक की भी दर्दनाक मौत हो गई. एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 13:04 IST