Entertainment
दीपिका पादुकोण के साथ सिग्नेचर पोज में नजर आए ओरी, साथ में दिखे रणवीर सिंह, चर्चा में आई PHOTO
नई दिल्ली. सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी अपने सिग्नेचर पोज को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों के साथ इस तरह पोज देकर फोटोज क्लिक करवाई हैं. इस बीच ओरी ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ एक ऐसी तस्वीर क्लिक करवाई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ओरी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि ओरी ने दीपिका पादुकोण के बेबी बंप पर हाथ रखकर सिग्नेचर पोज दिया है. वहीं, बगल में खड़े रणवीर सिंह ने ओरी के कंधों पर अपने दोनों हाथ रखकर पोज दिया है. दीपिका पादुकोण ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया है और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.