Orry Vaishno Devi Row: समीर सोनी ने ओरहान पर किया कमेंट- ‘लोग मीलों पैदल…’

Last Updated:March 22, 2025, 11:42 IST
Orry Vaishno Devi Controversy:ओरहान अवात्रमानी यानी ओरी और सात अन्य लोगों को जम्मू के कटरा में शराब पीने के आरोप में नामजद किया गया. एक्टर समीर सोनी ने ओरी की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों की आलोचना की और उन्हें असंव…और पढ़ें
ओरी अवत्रामनी ने कटरा में शराब पी थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @orry)
हाइलाइट्स
समीर सोनी ने ओरी की हरकतों की आलोचना की.ओरी और 7 अन्य पर शराब पीने का आरोप.घटना 15 मार्च को जम्मू के कटरा में हुई.
मुंबई. ओरहान अवात्रमानी यानी ओरी हाल ही में विवादों में घिरे. उनके और 7 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. उन पर जम्मू के कटरा में स्थानीय नियमों का उल्लंघन कर शराब पीने का आरोप है. कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है. वहां शराब और नॉन वेज पर सख्त प्रतिबंध है. ओरी जिस होटल में रुके थे वहां भी नॉन वेज और शराब की मनाही थी. इस पर एक्टर समीर सोनी प्रतिक्रिया दी है और ओरी की हरकतों की खुलकर आलोचना की है. समीर ने ओरी को गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक बताया है.
समीर सोनी ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा, “यह एक बहुत ही मामूली चीज़ लगती है—तो क्या हुआ अगर उसने ऐसा किया? लेकिन अगर आप गहराई से देखें, तो यह कई लेवेल पर गलत है. यह गलत है क्योंकि आप एक अपराध कर रहे हैं- आप वहां शराब पी रहे हैं जहां आपको नहीं पीनी चाहिए.”
समीर सोनी ने आगे कहा, “आप वैष्णो देवी जैसे पवित्र स्थान पर शराब पीकर असंवेदनशीलता दिखा रहे हैं, जहां लोग मीलों पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचते हैं. यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना है, और आप इसे ऐसे दिखा रहे हैं जैसे आपने कुछ अच्छा किया हो. और फिर आप खुद को एक प्रभावशाली व्यक्ति कहते हैं?”
समीर सोनी ने यह भी चिंता जताई कि इसका यंग जनरेशन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिसमें उनकी 12 साल की बेटी अहाना सोनी भी शामिल है. उन्होंने कहा, “हम एक पीढ़ी के रूप में असफल हो गए हैं. हम ऐसे लोगों को रोकने और उन्हें यह बताने में असफल रहे हैं कि गाली-गलौज करना या इस तरह के मजाक करना कूल नहीं है.”
बता दें, यह घटना 15 मार्च को जम्मू के कटरा में हुई, जिसके परिणामस्वरूप कटरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर (संख्या 72/25) दर्ज की गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशी दत्ता, रक्षित भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जमास्किना के खिलाफ होटल में शराब पीने के आरोप में नामजद किया गया है, जबकि उन्हें पहले ही क्षेत्र के सख्त शराब प्रतिबंध के बारे में चेतावनी दी गई थी.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 22, 2025, 11:42 IST
homeentertainment
Orry Vaishno Devi Row: समीर सोनी ने ओरहान पर किया कमेंट- ‘लोग मीलों पैदल…’