Entertainment
Oscar 2024: ऑस्कर के गुडी बैग में मिलेंगे 1.5 करोड़ के लग्जरी गिफ्ट्स, जानें इस बार क्या है स्पेशल? | Oscar 2024 gift bag includes luxury itmes oscar award nominees will get swiss alps and much more

ऑस्कर गिफ्ट बैग में शामिल है ये सबसे महंगी चीज
इस साल ऑस्कर गिफ्ट बैग में कई चीजें शामिल हैं, लेकिन सबसे महंगा गिफ्ट स्विस आल्पस (Swiss Alps Trip Ticket) में एक लग्जरी शैलेट की ट्रिप टिकट है। इसकी कीमत 41 लाख रुपये से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें
11 मार्च को इंडिया में देखें सकेंगे Live ऑस्कर अवॉर्ड 2024, इस OTT पर होगा स्ट्रीम
ऑस्कर गिफ्ट बैग में ये 60 चीजें भी हैं शामिल
ऑस्कर गिफ्ट बैग में ट्रिप टिकट के अलावा खाने पीने की चीजों से लेकर स्किन केयर तक की कई सामानों को शामिल किया गया है। इन सामनों की कुल कीमत 1 करोड़ 47 लाख रुपये है। इस लग्जरी गिफ्ट बैग में फेचा चॉकलेट भी शामिल है, जो ईको-फ्रेंडली चॉकलेट हैं।
यह भी पढ़ें
38 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस बनी मां, चौथी बार दिया बेटी को जन्म, शेयर की पहली फोटो
इसके अलावा इसमें पॉपकॉर्न, नींद वाले प्रोडक्ट और रूबिक्स क्यूब जैसी लगभग 60 चीजें शामिल हैं। बता दें कि यह प्रोग्राम आज अमेरिका के डॉल्बी थिएटर में होगा, जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे शामिल होंगे।