ऑस्कर 2025: कॉनन ओ’ब्रायन ने हिंदी में बोलकर जीता भारतीयों का दिल

Last Updated:March 03, 2025, 07:19 IST
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में कॉनन ओ ब्रायन ने हिंदी में बोलकर भारतीयों का दिल जीता, लेकिन अन्य देशों के लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. ‘एमिलिया पेरेज’ ने कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीते.
कॉनन ओ ब्रायन ने मोनोलॉग के बीच हिंदी में की बात. (फोटा साभारः @teamcoco)
हाइलाइट्स
कॉनन ओ ब्रायन ने ऑस्कर 2025 में हिंदी में बोला.भारतीयों ने कॉनन ओ ब्रायन की हिंदी की तारीफ की.दूसरे देशों के लोगों ने कॉनन को ट्रोल किया.
मुंबई. Oscars Awards 2025: दुनिया के सबसे एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स यानी 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. डार्क कॉमेडी फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ ने अपना दबदबा बनाया और कई कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीते. इस इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन पर दुनियाभर की नजरे हैं, लोग इसे एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी के होस्टर कॉनन ओ’ब्रायन ने भारतीयों को अट्रैक्ट किया और उनका दिल जीत लिया. इस अमेरिकी एक्टर, कॉमेडियन और टीवी होस्ट ने दुनिया के इतने बड़े मंच पर हिंदी में बोला.
कॉनन ओ’ब्रायन ने भले ही हिंदी में बोलकर भारतीयों को दिल जीत लिया हो, लेकिन खुद अमेरिकी और अन्य देशों के लोगों का रास नहीं आया. लोगों ने कॉनन ओ ब्रायन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 61 साल के एक्टर जब अपने एक सेल्फ डिप्रेकेटिंग मोनोलॉग को बोल रहे थे, तभी उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू कर दिया, जिससे सब लोग हैरान हो गए.
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में बोलते हुए कॉनन ओ ब्रायन. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
कॉनन ओ ब्रायन ने कहा, “नमस्कार. नाश्ते के साथ ऑस्कर कर रहे हैं आप लोग.” कॉनन के ये लाइनें, वहां बैठे ज्यादातर लोगों को शायद ही समझ में आई हों. सोशल मीडिया पर लो उन्हें ट्रोल करने लगे.
कॉनन पर कसा तंज. (फोटो साभारः एक्स)
एक यूजर ने एक्स में लिखा, “क्या कॉनन ने हिंदी में कुछ कहा? मुझे एक भी शब्द समझ नहीं आया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कॉनन ओ’ ब्रायन जब भारत को एड्रेस कर थे तब क्या बकवास लैंग्वेज में कहा.”
कॉनन की भाषा से प्रभावित हुए लोग. (फोटो साभारः एक्स)
कॉनन ओ ब्रायन के एक्सेंट पर तंज कसते हुए एक यूजर ने लिखा, “जैसे कि यह हिंदी नहीं थी. मूर्ख आदमी ने सिर्फ शब्द बनाए हैं.” एक यूजर को समझ नहीं आया, फिर उसे इम्प्रेसिव लैंग्वेज लगी.
यूजर को समझ नहीं आया एक भी हिंदी वर्ड. (फोटो साभारः एक्स)
यूजर ने लिखा, “और मुझे लगा यह बहुत ही इम्प्रेसिव लैंग्वेज है.” बता दें, कॉनन ने सिर्फ हिंदी में ही नहीं, स्पेनिश और चाइनीज समेत दुनिया की कई भाषाओं में ऑडियंस को संबोधित किया था.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 03, 2025, 08:24 IST
homeentertainment
Oscar 2025 में हिंदी बोलकर जीता इंडियंस का दिल, ट्रोल हुए 61 साल के कॉनन