OTT पर दस्तक देने वाली है धनुष की ‘कैप्टन मिलर’, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

नई दिल्ली. साउथ के दिग्गज अभिनेता धनुष (Dhanush) स्टारर तमिल पीरियड एक्शन-एडवेंचर ड्रामा फिल्म ‘कैप्टन मिलर (Captain Miller)’ के एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान हुआ है. यह फिल्म, ट्रिलॉजी का पहला पार्ट है. इस निर्देशन अरुण मथेश्वरन ने किया है और जिसे उन्होंने अरुणराजा कामराज और मदन कार्की के साथ मिलकर लिखा भी है. वहीं इसे सत्य ज्योति फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है. ‘कैप्टन मिलर’ में लीड रोल निभा रहें धनुष के साथ शिव राजकुमार, नासर, सुदीप किशन, प्रियंका मोहन और डेब्यूटांट सतीश भी अहम भूमिकाओं में हैं.
इस तमिल पीरियड एक्शन-एडवेंचर को अपनी सटीक स्क्रिप्ट, दमदार प्रदर्शन और प्रेजेंड डे रिवेलेंस के लिए आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से तारीफ मिली है. प्री इंडिपेंडेंस युग पर आधारित, यह फिल्म अनलीसन (धनुष) के जीवन पर केंद्रित है, जिसे ईसा के नाम से भी जाना जाता है. अपनी मां के निधन के बाद, ईसा अपने गांव में आराम से समय बिताते हैं, जबकि उनके बड़े भाई, सेनगोला (शिव राजकुमार) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेते हैं.
जब ईसा को गांव वालों के साथ संघर्ष का सामना करना पड़ता है और उसे जाने के लिए कहा जाता है, तो वह सम्मान हासिल करने के लिए ब्रिटिश भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला करता है. इस दौरान अंग्रेजों द्वारा मिलर के नाम से जाना जाने वाला ईसा लोकल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ खतरनाक हमले में शामिल एक बटालियन का हिस्सा बन जाता है, हालांकि इससे परेशान होकर वह सेना छोड़ देता है और फिर क्रांतिकारी ‘कैप्टन मिलर’ में बदल जाता है.
इस पर बात करते हुए प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक और कंटेंट लाइसेंसिंग हेड मनीष मेंघानी ने कहा, ‘प्राइम वीडियो में, हमारा मकसद अपने ग्राहकों को विभिन्न शैलियों और भाषाओं में शानदार और आकर्षक कहानियों के साथ लगातार एंटरटेन करना है जो उनकी डाइवर्स व्यूविंग प्रेफरेंस पर खरा उतरे. कैप्टन मिलर में वे सभी चीजें हैं जो इसे एक यूनीवर्सल रूप से आकर्षक फिल्म बनाते हैं- एक आकर्षक प्लॉट, शक्तिशाली प्रदर्शन, बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल अपील के साथ ड्रामा.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने सत्य ज्योति फिल्म्स के साथ अब तक एक सफल साझेदारी की है और पट्टास और विश्वसम जैसे उन्होंने कई सफल प्रोजेक्ट दिए है. अब हम कैप्टन मिलर का प्रीमियर करने के लिए एक्साइटेड हैं, जो हमारी लिस्ट में एक और ब्लॉकबस्टर टाइटल है और हम अपने ग्राहकों को इस एक्शन एडवेंचर का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.
धनुष की यह फिल्म भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 9 फरवरी से तमिल में और तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में डब के साथ दिखाई जाएगी.
.
Tags: Dhanush, Dhanush Movie, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 17:18 IST