Entertainment
OTT पर ‘सालार’ बनी तूफान, तो Salaar 2 पर आ गया बड़ा अपडेट, जानें रिलीज की पूरी डिटेल्स | Salaar 2 new update shooting start april 2024 Bobby Simha Revealed aft
‘सालार’ 2 पर आया ये बड़ा अपडेट (Salaar 2 Big Update After Salaar Hit)
सालार साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की आंधी ला दी थी। अब डायरेक्टर प्रशांत नील को सालार के दूसरे पार्ट से भी कई उम्मीदे हैं। ऐसे में एक्टर बॉबी सिम्हा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि ‘सालार 2’ की शूटिंग साल 2024 में शुरू हो सकती है और ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज की जा सकती है। फिल्म को लेकर निर्माता एक अलग तैयारी में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें
Amitabh Bachchan का अनंत- राधिका की प्री-वेडिंग के बाद आया ये रिएक्शन, बोले- दिखावा
‘सालार 2’ को लेकर ये तय किया जा रहा है कि फिल्म कहां- कहां शूट हो सकती है। इसका पूरा शेड्यूल क्या होगा। कैसे प्री-प्रोडक्शन को फाइनल किया जाएगा। सालार में प्रभास से लेकर श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम भूमिका निभाई थी।