OTT: 1 लड़की का 2 लड़कों से अफेयर, पूरी फिल्म में है बोल्ड सीन्स की भरमार, फैमिली के साथ देखने की न करें गलती

Last Updated:July 26, 2025, 09:10 IST
OTT Movie: थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाईं फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से जगह मिल जाती है. ऐसी ही एक बोल्ड कंटेंट वाली फिल्म इन दिनों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही है. इस मूवी को दर्शक अकेले ही देखना पसंद कर रहे हैं.
OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई अलग-अलग कॉन्सेप्ट की फिल्में दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं. कई जॉनर्स की फिल्में OTT पर उपलब्ध हैं. खासकर हॉरर, थ्रिलर और इंटेंस कॉन्सेप्ट वाली फिल्मों की OTT पर अच्छी डिमांड है. पूरी मूवी में बोल्ड सीन्स की भरमार है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे आप फैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं.
थिएटर्स में नहीं रिलीज हो पाईं कुछ बोल्ड फिल्में अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के सामने आकर हॉट टॉपिक बन रही हैं. फिलहाल OTT पर धूम मचा रही ऐसी ही एक बोल्ड मूवी का नाम ‘एवोल’ (EVOL) है. यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी.
इसमें मौजूद बोल्ड कंटेंट के कारण सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को थिएटर रिलीज की अनुमति नहीं दी. कुछ सीन हद से ज्यादा बोल्ड होने के कारण सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बैन कर दिया. लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स पर सेंसर की सीमाएं कम होने के कारण अब यह फिल्म सीधे OTT पर स्ट्रीम हो रही है.
यह बोल्ड मूवी तेलुगु ओटीटी प्लेटफॉर्म Aha पर स्ट्रीम हो रही है. ओटीटी पर आई फिल्मों में यह सबसे बोल्ड मूवी मानी जा रही है. राम वेलगापुडी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही जबरदस्त व्यूज हासिल कर लिए हैं. यह ऐसी मूवी है, जिसे दर्शक अकेले देख रहे हैं.
तेलुगु फिल्म एवोल ने अपने बोल्ड कंटेंट से सनसनी मचा दी है. इसकी कहानी एक टीनेज लड़की की है, जिसका एक ही समय पर दो दोस्तों के अफेयर होता है. इसमें बोल्ड सीन्स की भरमार है. थिएटर्स में बैन की गई यह फिल्म OTT पर सेंसेशन क्रिएट कर रही है.
फिल्म के क्लाइमैक्स में जबरदस्त खुलासा होता है, जिसे लेकर आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. लेकिन इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने की भूल बिल्कुल भी ना करें.
तेडा बैच के प्रस्तुतिकरण में बनी इस फिल्म को नक्षत्र फिल्म्स लैब्स ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की कहानी, डायलॉग्स, स्क्रीनप्ले, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की जिम्मेदारी योगी वेगालापुडी ने संभाली है. म्यूजिक सनील कश्यप ने दिया है.
homeentertainment
1 लड़की का 2 लड़कों से अफेयर, पूरी फिल्म में है बोल्ड सीन्स की भरमार