OTT Release: आज का दिन OTT के लिए है खास, रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्म-सीरीज, जानें कहां मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज | OTT release 15 march must watch web series and films on ott platform amazon prime video netflix disney plus hotstar entertainment news
ब्रमायुगम (Bramayugam)
‘ब्रमायुगम’ 2024 में रिलीज होने वाली एक हॉरर फिल्म है। इसे राहुल सदाशिवन ने लिखा है। फिल्म में फेमस एक्टर ममूटी (Mammootty), अर्जुन अशोकन (Arjun Ashokan) और सिद्धार्थ भारतन (Sidharth Bharathan) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आज सोनी लिव (Sony LIV) पर स्ट्रीम करेगी।
चिकन नगेट (Chicken Nugget)
यह एक अजीब कहानी है कि कैसे एक खूबसूरत युवा लड़की, चोई मिन आह, फ्राइड चिकन में बदल जाती है क्योंकि वह एक मिस्टीरियस मशीन में प्रवेश कर जाती है। इस इंटरेस्टिंग और यूनिक कहानी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
मर्डर मुबारक (Murder Mubarak)
मर्डर मुबारक हिंदी में अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो अनुजा चौहान के लिखे उपन्यास “क्लब यू टू डेथ” पर बेस्ड है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), सारा अली खान (Sara Ali Khan), विजय वर्मा (Vijay Varma), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra), सुहैल नैय्यर (Suhail Nayyar) और तारा अलीशा बेरी (Tara Alisha Berry) शामिल हैं। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
Amitabh Bachchan ने शेयर की Kalki 2898 AD से जुड़ी बड़ी अपडेट, लिखा- ‘फिर से देर हो गई…’
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
टेलर स्विफ्ट- द एराज़ टूर (Taylor Swift- The Eras Tour)
‘द एरास टूर’ आज यानी 15 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम करेगी। आप इस फिल्म को डिज़्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं।