OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘शैतान’ को दी टक्कर, ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी ‘गामी’ | Gaami OTT Release Date Where To Watch Vishwak Sen thriller Movie

गामी की कहानी
गामी में विश्वाक सेन और चांदनी चौधरी ने लीड रोल प्ले किया था। इसकी स्टोरी एक बीमारी से पीड़ित अघोरी पर बेस्ड है, जो एक पत्ते की तलाश में हैं। इसका बजट करीब 15 करोड़ रुपये था और इसने 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Gippy Grewal ने शेयर की पत्नी के साथ फोटो, हिना खान का कमेंट देख जल-भुन गई वाइफ
गामी ओटीटी रिलीज
फिल्म को विद्याधर कागिता ने डायरेक्ट किया है। ये तेलुगू फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसे 12 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। इसे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में इंग्लिश सबटाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की गई है।
Mirzapur 3: इंतजार हुआ खत्म, इस महीने रिलीज होगी ‘मिर्जापुर-3’, प्रोड्यूसर ने लगाई मुहर, चौथा सीजन भी आएगा
Fasten your seatbelts! The journey into the intriguing world of Gaami continues on ZEE5. ❄️@VishwakSenActor @iChandiniC @KarthikSabaresh @nanivid @mgabhinaya #NareshKumaran @_Vishwanath9 @Synccinema @vcelluloidsoffl @UV_Creations @adityamusic#MassKaDasOnZEE5 #Gaami pic.twitter.com/p5SmeyINrx
— ZEE5 Telugu (@ZEE5Telugu) April 3, 2024
‘गामी’ को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। जिन्होंने पर्दे पर इसे मिस कर दिया उनके पास अब इसे घर बैठे देखने का मौका है।