OTT Release: 14-15 मार्च को ओटीटी पर होने वाली हैं जबरदस्त रिलीज, ‘मर्डर मुबारक’ के साथ देखें ये 5 फिल्में-सीरीज | must watch ott release on 14 march 15 march watch these films series with murder mubarak on ott platform amazon prime video netflix disney plus hotstar zee5

इन्विंसिबल (Invincible S2 OTT Release)
इनविंसिबल का सीज़न 2 जल्द वापस आ रहा है। 14 मार्च को आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ये अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम करेगा।
सनी देओल के ढाई किलो के हाथ से हिल जाएगा OTT, डेब्यू प्लान आया सामने
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
24 आर विद गास्पर (24 Hours with Gaspar OTT Release)
बचपन के दोस्त की तलाश गैस्पर को एक बड़े मामले की ओर ले जाती है जिसे उसके मरने से 24 घंटे पहले खत्म करना होगा।
मर्डर मुबारक (Murder Mubarak OTT Release)
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में है, जो पुलिसमेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी अनुजा चौहान की नॉवल ‘क्लब यू टू डेथ’ पर बेस्ड है। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को देख सकते हैं।
आयरिश विश (Irish Wish OTT Release)
यह फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी मैडी की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आयरलैंड जाती है। इस प्रोसेस में, उसे जेम्स में अपना सच्चा साथी और लाइफ पार्टनर मिलता है। आप इस फिल्म को जरूर देखें, यह आपके एंटरटेनमेंट का ख्याल रखेगी।