Entertainment

OTT Release: 8 मार्च 2024 नोट कर लें ये खास तारीख, इन 5 फिल्मों-सीरीज के साथ मचेगा ओटीटी पर जबरदस्त धमाल | ott release on 8 march 2024 these films series will be released on netflix amazon prime video zee5 disney hotstar

मेरी क्रिसमस (Merry Christmas OTT Release)

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म मेरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी दो व्यक्तियों परबेस्ड है जो क्रिसमस की ईव को मिलते हैं, हालांकि इसके बाद जो होता है वह एक बुरा सपना बन जाता है। ‘मैरी क्रिसमस’ का निर्देशन ‘अंधाधुन’ फेम श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने किया है और यह 8 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।

लाल सलाम (Lal Salaam OTT Release)


विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) की लाल सलाम जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म ने बड़े परदे पर खूब तहलका मचाया, जिसका श्रेय रजनीकांत (Rajinikanth) के कैमियो को जाता है। कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने ठग तरीकों को बदलने की कोशिश करता है और खुद को उन्हीं लोगों की नजरों में योग्य साबित करता है जिन्होंने उसे भगाया था। लाल सलाम ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) के निर्देशन में पहली फिल्म है और 8 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।

हनुमान (HanuMan OTT release)


तेजा सज्जा (Teja Sajja) स्टारर हनुमान ने जनवरी में रिलीज के साथ धूम मचा दी। कहानी एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो अंजनादारी नाम के शहर का रहने वाला है। आप इस फिल्म को जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकेंगे। यह फिल्म 8 मार्च को ज़ी5 (ZEE 5)पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें

सोनम बाजवा की इन 5 तस्वीरों ने ढाया कहर, फैंस बोले- ‘कराया इंस्टाग्राम हैंग’

OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें

शो टाइम (Showtime OTT release)

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की अपकमिंग वेब सीरीज़ (Web Series) शोटाइम बॉलीवुड (Bollywood) में जानें-मानें चेहरों के पोलिटिकल स्ट्रगल के इर्द-गिर्द घूमती है साथ ही ये बताती है की कैसे चमक-दमक से दूर पर्दे के पीछे चीजें सुलझती हैं। यह 8 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज होगी। आप घर बैठे इस सीरीज को देख सकते हैं।

डेमसेल (Damsel OTT release)

नेटफ्लिक्स (Netflix) की अपकमिंग फेंटसी फिल्म (Fantasy Film) डेमसेल में ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ फेम मिल्ली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में रे विंस्टन, निक रॉबिन्सन, शोहरे अघदाशलू, एंजेला बैसेट और रॉबिन राइट भी हैं। ‘डेमसेल’ 8 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj