Entertainment
ott release in june 2023 asur 2 to scoop these movies and series will release this week | OTT पर लगेगा सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का, जून में रिलीज हो रहीं ये फिल्में
मुंबईPublished: May 31, 2023 03:41:18 pm
OTT Release in June : जून के महीने में ओटीटी पर एक या दो नहीं बल्कि कई फिल्में और सीरीज दस्तक देने जा रही हैं। जिससे आपका मनोरंजन और दोगुना हो जाएगा। तो इंतजार किस बात का है? यहां देखें कौन सी सीरीज और फिल्में इस हफ़्ते रिलीज होन रही हैं।
चिलचिलाती गर्मी के चलते अगर आप भी बाहर सिनेमाघरों में न जाकर घर बैठकर कुछ अच्छी फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो जून का यह महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि जून के पहले हफ़्ते में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने जा रही हैं। प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे स्ट्रीमिंग पर इस हफ़्ते काफी कुछ रिलीज होने जा रहा है जो आपके मनोरंजन को और भी बढ़ा देगा…