Entertainment

OTT Web Series: असली खूंखार सीरियल किलर की कहानी पर बेस्ड है ये वेब सीरीज, देखने के बाद दहल जाएगा दिल | Watch these serial killer story on ott platform netflix amazon prime v

सायनाड मल्लिका (Cyanide Mallik)

ये वेब सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस सीरीज में खूंखार महिला सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है जो मासूम और परेशान महिलाओं को टारगेट करती है और उन्हें मौत के घाट उतार देती है। पैसों के लिए ये औरत मंदिर को अपना ठिकाना बनाती है। ये वेब सीरीज आप zee 5 पर देख सकते हैं।

पोशम पा (Posham Pa)

पोशम पा भारत की दो महिलाओं की सच्ची कहानी है जिन्हें फांसी की सजा हुई थी। दोनों महिलाओं पर 13 किडनैपिंग और 9 मर्डर के केस दर्ज हैं। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा।ये वेब सीरीज आप जी 5 पर देख सकते है।

यह भी पढ़ें

Netflix Releases in April: अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाएंगी ये धांसू मूवी-सीरीज, नोट कर लें डेट

द स्टोनमैन मर्डर्स (The Stoneman murders)

फिल्म ‘द स्टोनमैन मर्डर्स’ सीरियल किलर स्टोनमैन पर आधारित है। स्टोनमैन किलर की पहचान अभी तक रहस्यमय बनी हुई है। यह भारतीय इतिहास की सबसे कुख्यात अनसुलझी हत्याओं में से एक है। साल 1989 के दौरान मुंबई में फुटपाथ पर सोने वाले नौ लोगों को नींद में पत्थर के कुचलकर हत्या कर दी। ये वेब सीरीज आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

मै और चार्ल्स (Main aur Charles)

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित फिल्म है। चार्ल्स शोभराज को ‘बिकिनी किलर’ के नाम से जाना जाता था। उसने साल 1975 से 1976 तक उसने दक्षिण पूर्व एशिया के विभिन्न स्थानों में लगभग 12 लोगों की हत्या की। इनमें से चार्ल्स शोभराज ने दो ऐसी महिलाओं की हत्या की, जिनके शव फ्लोरल बिकनी में पाए गए। इसी वजह से किलर का नाम बिकनी किलर पड़ा। ये वेब सीरीज आप जी 5 पर देख सकते हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj