National

Delhi Weather News: दिल्‍ली में गर्मी का आपातकाल…24 घंटे में 22 की मौत, श्‍मशान घाट पर लगी कतार – delhi weather news emergency like condition in national capital 22 died in 24 hour long queue at graveyard

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं. बुधवार रात से मौसम के तेवर में थोड़ी नरमी जरूर आई है, लेकिन आने वलो दिनों में फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) और सफदरजंग समेत अन्य अस्पतालों में बीते 24 घंटे में संदिग्ध रूप से गर्मी की वजह से बीमार पड़े 22 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि 20 जून को सुबह हल्की बारिश होने से शहरवासियों को कुछ राहत मिली. दूसरी तरफ, दिल्ली के अस्पतालों में भीषण गर्मी की वजह से बीमार पड़े मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, गर्मी की वजह से बीमार पड़े 33 मरीज़ों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 33 में से 13 रोगियों की मौत हो गई है.

दिल्‍लीवालों अलर्ट हो जाओ…आज आएगी आंधी, इस राज्‍य में 35 गांव डूबे, मुंबई की हालत खराब

RML अस्‍पताल का हालRML अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि अस्पताल में बीते 24 घंटे में संदिग्ध रूप से गर्मी की वजह से बीमार पड़े 22 लोगों को भर्ती कराया गया जिनमें से 5 की मौत हो गई है. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में 17 मरीज भर्ती कराए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत हो गई.

श्‍मशान घाट पर कतारइस बीच शहर के मुख्य श्मशान घाट – निगमबोध घाट – पर दाह संस्कार की संख्या में वृद्धि देखी गई है. हालांकि, अधिकारी यह पुष्टि नहीं कर सके कि मौतें गर्मी से संबंधित थीं या नहीं. निगमबोध घाट संचालन समिति के महासचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि निगमबोध घाट पर बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए 142 शव लाए गए, जो प्रतिदिन के औसत से लगभग 136 प्रतिशत अधिक है. इस घाट पर रोज़ाना 50-60 शव लाए जाते हैं. मंगलवार को भी 97 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था. गुप्ता ने आगे कहा, ‘आमतौर पर यहां रोजाना 50-60 शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया जाता है. पिछले कुछ दिनों में यह संख्या बढ़ गई है. आज (20 जून 2024) सुबह से 35 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है और दिन के अंत तक यह संख्या बढ़ सकती है.’

Tags: Delhi weather, Heat Wave, IMD alert

FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 22:28 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj