OTT Web Series Release: अप्रैल का पहला हफ्ता होगा मजेदार, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये वेब सीरीज शानदार | Watch ye meri family to adrishyam web series on ott netflix amazon pri

ये मेरी फैमिली (Ye Meri Family)
ये मेरी फैमिली 3 का प्रिमीयर 4 अप्रैल 2024 को अमेजन ओटीटी पर रिलीज होगा। ये सीरीज देखने के बाद आपकी सारी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। ये फुल फैमिली ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज के दो सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था। लोग लंबे समय से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
अदृश्यम (Adrishyam)
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) जल्द ही अदृश्यम वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज में 65 एपिसोड होंगे। इस सीरीज में दिव्यांका के अलावा एजाज खान (Ajaz Khan) भी नजर आएंगे। ये वेब सीरीज 11 अप्रैल को सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज होगी।
अन्लॉक्ड: अ जेल एक्सपेरिमेंट (Unlocked: A Jail Experiment)
‘अनलॉक: अ जेल एक्सपेरिमेंट’ 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। इस कहानी काफी दिलचस्प हैं और इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड दिखाया जाएगा।
पैरासाइट ग्रे (Parasite Grey)
‘पैरासाइट द ग्रे’ हितोशी इवाकी (Hitoshi Iwaaki) द्वारा लिखित मंगा ‘पैरासाइट’ पर आधारित है । इस सीरीज में एक जीव मंगा हिलोशी इवाकी के दिमाग को कंट्रोल करने की कोशिश करता है पर असफल हो जाता है। फिर ये शख्स अपने आप को कैसे बचाता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा। ये वेब सीरीज 5 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।