OTT Web series Showtime star imran hashmi Rajeev Khandelwal series opens secrets of bollywood and reveal superstars | OTT Web Series: ‘शोटाइम’ में खुलेंगे बॉलीवुड के गहरे राज, सामने आएंगे सेलिब्रिटीज के असली चेहरे
राजीव खंडेलवाल बनेंगे सुपरस्टार
एक्टर राजीव खंडेलवाल ने अपने कैरेक्टर के बारे में थोड़ा सा बताते हुए कहा कि वह एक सुपरस्टार की भूमिका वेब सिरीज में निभाते हुए दिखेंगे। इशारों-इशारों में उन्होंने यह भी कहा कि यह बॉलीवुड के कई मिथकों को तोड़ देगी।
खराब मूड को ठीक कर देंगी ये 5 कॉमेडी वेब सीरिज, हंसा-हंसा करेंगी लोटपोट
#WATCH | Mumbai: Actor Rajeev Khandelwal speaks about his upcoming web series ‘Showtime’.
He says, “My character shows that side of contemporary actors which you have not seen…My character shows that how a superstar is in their personal and professional life…” https://t.co/RBSN18FmEK pic.twitter.com/vScwLlSpLs
— ANI (@ANI) February 19, 2024
खुलासों से भरी होगी वेब सीरिज
वेब सीरिज के बारे में बात करते हुए एक्टर इमरान हाशमी ने कहा कि इसमें इंडस्ट्री को लेकर बहुत सारे खुलासे होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें ना सिर्फ एक स्टार का नजरिया देखने को मिलेगा बल्कि स्टूडियो और प्रोड्यूसर के लेवल चीजें किस तरह से होती हैं वह भी सामने आएगा।
ट्रेलर को मिले हैं करोड़ों व्यू
हॉटस्टार की इस वेब सीरिज को यूट्यूब पर रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। यूट्यूब पर ‘शोटाइम’ के ट्रेलर को करोड़ों व्यू मिल चुके हैं। बता दें कि सीरिज में राजीव खंडेलवाल और इमरान हाशमी के अलावा मौनी रॉय, श्रिया सरन, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज अहम भूमिका में नजर आएंगे।