Our data is reaching cyber criminals, government should protect | 80.1 % लोग बोले- हमारा डेटा साइबर अपराधियों तक पहुंच रहा, सुरक्षा करे सरकार
जयपुरPublished: Dec 09, 2022 10:41:03 am
Patrika Survey : 71.1 प्रतिशत लोगों का मत, सरकार सुरक्षा नहीं कर सकती तो निजी डेटा नहीं लें

80.1 % लोग बोले- हमारा डेटा साइबर अपराधियों तक पहुंच रहा, सुरक्षा करे सरकार
जयपुर। साइबर अपराधी हमारी व्यक्तिगत सूचनाएं हैक कर रहे हैं। सरकार के पास हमारा महत्वपूर्ण डेटा भी सुरक्षित नहीं है। हाल ही दो बड़े साइबर हमले हुए। एम्स दिल्ली में मरीजों का डेटा हैक कर लिया गया और सरकार से 200 करोड़ की फिरौती मांगी गई। वहीं, वाट्सएप का डेटा भी हैक हुआ। इसके बाद चिंता और बढ़ गई है। जबकि, प्रदेश में भी सरकार ज्यादातर योजना के लिए हमारा व्यक्तिगत डेटा संग्रहित कर रही है। जनाधार, चिरंजीवी, आरजीएचएस जैसी कई योजनाओं में तो पूरे परिवार का डेटा लिया गया है। ऐसे में डेटा की सुरक्षा बड़ा सवाल है।निजी डेटा लीक व उसकी सुरक्षा को लेकर राजस्थान पत्रिका ने सर्वे के माध्यम से लोगों की राय जानी।