‘हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है…’ जानें जयपुर कलेक्ट्रेट में बम ब्लास्ट की धमकी देने वालों ने और क्या-क्या कहा?

Last Updated:April 04, 2025, 10:14 IST
Jaipur News : जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ने अपने धमकी वाले ई-मेल में कुछ ऐसा लिखा था कि उसका सच जानकार आप हैरान रह जाएंगे. धमकी देने वाले ने लिखा कि हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है. आज का ऑप…और पढ़ें
जयपुर कलेक्ट्रेट करीब चार घंटे तक पुलिस की घेराबंदी में रहा.
हाइलाइट्स
जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली.पुलिस ने 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, कोई विस्फोटक नहीं मिला.वकीलों ने कलेक्ट्रेट में सुरक्षा इंतजामों की कमी की शिकायत की.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में कलेक्ट्रेट में गुरुवार को बम ब्लास्ट की धमकी भरे एक ई-मेल ने पुलिस की चार घंटे तक सांसें अटकाई रखी. यह ई-मेल गुरुवार को सुबह करीब 11:30 बजे यह जयपुर कलेक्टर के नाम से भेजा गया था. इस ई-मेल में कलेक्ट्रेट में बम प्लांट करने और उसके दोपहर में साढ़े तीन बजे ब्लास्ट होने की बात कही गई थी. इसके साथ ही ई-मेल भेजने वाले ने लिखा कि ‘हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है’. बम की धमकी की सूचना से पुलिस प्रशासन ही नहीं बल्कि पूरे जयपुर की धड़कनें बढ़ गई थी.
अंग्रेजी भाषा में भेजे गए इस ईमेल में लिखा था कि जयपुर कलेक्टर ऑफिस एक भयंकर आईईडी पाइप बम के टारगेट पर है. यह कदम 2-जी मामले में सवुक्कू शंकर के साथ अनुचित व्यवहार और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत का बदला लेने के लिए उठाया गया है. हम सुरक्षा एजेंसियों को भगवान का नाम लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का चैलेंज देते हैं.
ब्लास्ट के लिए पाइप बम बिछा दिया गया हैईमेल में लिखा गया है कि वीकेंड पर पहले से ही ब्लास्ट के लिए पाइप बम बिछा दिया गया था जो कि अन्ना यूनिवर्सिटी एमआईटी कैंपस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में तैयार किया गया है. आज हम इस बम में धमका करेंगे. ई-मेल में आगे लिखा था कि हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है. कलेक्ट्रेट हमारे साथ नष्ट हो जाएगा. आज का ऑपरेशन पूरा होने के बाद हम शहीद हो जाएंगे. बिलाल और रियाज जो यह पढ़ रहे है आज का दिन है. आप जानते हैं कि करना क्या है. यह हमारा अंतिम कम्युनिकेशन होगा. डीएमके अरिवालयम में नखीरन गोपाल से संपर्क करें. हमने उन्हें एक गुलाबी लिफाफा दिया है जिसमें डीएमके परिवार की भागीदारी सहित हमारी कहानी का दस्तावेजीकरण करने वाला वीडियो है. अल्लाह हू अकबर.
कलेक्ट्रेट के चारों दरवाजों को बंद कर दिया गयाइस धमकी भरे ईमेल की सूचना कलेक्टर ने तत्काल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों को दी. इसके बाद डीसीपी वेस्ट अमित बुढानिया और एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न ऑफिसों में मौजूद प्रशासनिक अफसरों, कर्मचारियों और वकीलों तथा वहां आने वाले लोगों को बाहर जाने को कहा. कुछ ही मिनटों में कलेक्ट्रेट परिसर खाली हो गया. कलेक्ट्रेट के चारों दरवाजों को बंद कर दिया गया.
4 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशनवहां आवाजाही पूरी तरीके से रोक दी गई. इसके बाद बम निरोधक और डॉग स्क्वायड की 4 अलग अलग टीमें गठित कर इमरजेंसी रेस्पांस टीम तथा आतंकवादी निरोधक दस्ते की टीम को सर्च में लगाया गया. करीब 4 घंटे तक चली सर्च के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला. तब अधिकारियों के निर्देश पर कलेक्ट्रेक्ट के बंद दरवाजे फिर से खोल दिए गए. ऑफिसों में कर्मचारियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हुआ.
वकील बोले सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैंकलेक्ट्रेट में काम करने वाले वकीलों ने कहा कि यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में कोई भी बिना किसी रोकटोक के घुस जाता है. ना ही एंट्री गेट पर कोई चैकिंग होती है और ना ही यहां निगरानी के लिए कोई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ऐसे में हर वक्त सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है. कोई घटना हो भी जाए तो बाद में शिनाख्त पहचान के लिए कोई संसाधन नहीं है. इसके लिए कई बार जिला बार ने लिखकर दिया. लेकिन कुछ नहीं हुआ.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 10:07 IST
homerajasthan
जयपुर कलेक्ट्रेट बम धमकी केस- ‘हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है…’ जानें सबकुछ