बिहार में अपराधियों की बहार! सुप्रीम कोर्ट के जज के अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के घर में हो गई चोरी
पटना: बिहार में क्राइम का लेवल इतना बढ़ गया है कि अब जज भी सेफ नहीं हैं. बिहार की राजधानी पटना में सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के घर चोरी हो गई है. यह घटना सोमवार रात की है. सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के पाटलिपुत्र थाना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित घर में चोरी हुई है. मकान संख्या 133 सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह यह निजी आवास है.
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का घर बंद था. घर की देखरेख मोहम्मद मुस्तकीम करते हैं. जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के बड़े भाई बिहार के पूर्व गृह सचिव अफजल अमानुल्लाह हैं. अफजल भी दिल्ली में रहते हैं. अमानुल्लाह की पत्नी परवीन अमानुल्लाह बिहार सरकार की पूर्व मंत्री थीं, जिनका इंतकाल हो चुका है. फिलहाल, चोरों ने घर से क्या-क्या सामान चुराया है, इसकी पूरी डिटेल सामने नहीं आ पाई है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 07:19 IST