सड़क पर टायर जलाए, पानी टंकी पर चढ़े छात्र! नरेश मीणा की रिहाई को लेकर सड़कों पर फूटा आक्रोश

Last Updated:July 26, 2025, 14:53 IST
Naresh Meena News: कोटा में शनिवार को नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने बारां-झालावाड़ हाईवे पर जमकर हंगामा किया. टायर जलाकर सड़क जाम की गई और नारेबाजी से माहौल तनावपूर्ण हो गया.नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं.
हाइलाइट्स
कोटा में नरेश मीणा समर्थकों का हाईवे जामदौसा में तीन छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़ेपुलिस ने हालात संभालने के लिए तैनाती कीकोटा में शनिवार को नरेश मीणा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया है. बारां-झालावाड़ हाईवे पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी गई. समर्थक नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. हालात को देखते हुए पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है ताकि कोई अनहोनी न हो. पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
दौसा में भी हुआ प्रदर्शननरेश मीणा की रिहाई को लेकर दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में भी प्रदर्शन हुआ है. यहां तीन छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़ गए. ये छात्र नेता अलवर से जयपुर की ओर पैदल मार्च कर रहे थे और बीच में बांदीकुई के पास कौलाना में रुककर प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब 5 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद प्रशासन की समझाइश के बाद छात्रों को समझाया गया. तीनों छात्र नेता पानी की टंकी से नीचे उतरे और उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन बसवा तहसीलदार को सौंपा. इसके बाद पुलिस ने तीनों छात्र नेताओं को डिटेन किया और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
homerajasthan
सड़क पर टायर जलाए, पानी टंकी पर चढ़े छात्र! नरेश मीणा की रिहाई को लेकर बवाल