Outspoken artworks against atrocities seen in ‘Hum Sab Sehmat’ | हम सब सहमत’ में दिखी अत्याचार के खिलाफ मुखर कलाकृतियां

जयपुरPublished: Jul 15, 2023 10:48:56 pm
– देशभर के 280 कलाकारों ने संजोये अपने अनुभव
– आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर आयोजन
– 15 अगस्त तक रहेगी जारी
हम सब सहमत’ में दिखी अत्याचार के खिलाफ मुखर कलाकृतियां
जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर जवाहर कला केन्द्र में शनिवार, 15 जुलाई से प्रदर्शनी ‘हम सब सहमत’ की शुरुआत हुई। ‘नव को पहचान और अनुभव को सम्मान’ के ध्येय के साथ आगे बढ़ रही केन्द्र की पहल कला संसार के तहत सफदर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट (सहमत) से संयुक्त तत्वावधान में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय,हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ओम थानवी, जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत व केन्द्र की शासी परिषद के सदस्य गजानंद मानव मिश्रा ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस दौरान क्यूरेटर राम रहमान अबान रजा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। 15 अगस्त तक अलंकार दीर्घा में सुबह 11 से शाम 7 बजे तक प्रदर्शनी जारी रहेगी। इसमें देशभर के 280 कलाकारों के फोटो, पेंटिंग्स व कविताएं देखने को मिलेंगी।