सिरोही जिले में मौसम ने बदली करवट, बारिश से मिली राहत, माउंट आबू बना पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना

Last Updated:May 13, 2025, 06:12 IST
Sirohi News: सिरोही जिले में गत दिनों में हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 35 से 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. जिला मुख्यालय के अलावा आबूरोड, पिंडवाड़ा, शिवगंज, रेवदर और माउंट आबू उपख…और पढ़ेंX
जिले के कई इलाकों में हुई बारिश
प्रदेश के सीमावर्ती सिरोही जिले में पिछले एक सप्ताह से मौमस में बदलाव देखा जा रहा है. जहां मई महीने में चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान होते हैं, तो वहीं गत कुछ दिनों में हुई बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है. जिले में गत दिनों में हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 35 से 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
जिला मुख्यालय के अलावा आबूरोड, पिंडवाड़ा, शिवगंज, रेवदर और माउंट आबू उपखंड क्षेत्र में हल्की बारिश कई स्थानों पर हुई. वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. अरावली की वादियों में बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है.
गर्मियों की छुट्टियों में वादियों का ले रहे आनंदस्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के बाद घूमने के लिए हिल स्टेशन माउंट आबू की तरफ रुख करते हैं. परिवार और दोस्तो इस बार एक सप्ताह से मौसम में बदलाव के चलते यहां का तापमान भी कम हो गया है. मौसम में ठंडक घुलने से पर्यटक भी यहां एन्जॉय कर रहे हैं. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया है. जो सामान्य दिनों से 5-6 डिग्री कम है. सोमवार को भी जिले में हवा के साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई. जिससे मौसम में ठंडक घुल गई.
बारिश के बाद तापमान बढ़ने की आशंकामौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और हीटवेव का असर दिखाई देने की भी संभावना है. ऐसे में गर्मी ज्यादा होने से आमजन को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इसको लेकर पूर्व में एडवाइजरी जारी की गई थी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sirohi,Rajasthan
homerajasthan
सिरोही जिले में मौसम ने बदली करवट, बारिश से मिली राहत