over 600 liters of breastmilk provided by national human milk bank after war started between israel and hamas | Israel Hamas War: जंग की विभीषिका के बीच अनाथ बच्चों को किसने मुहैया कराया 600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क?
नई दिल्लीPublished: Nov 01, 2023 07:40:07 pm
इजराइल हमास जंग के बीच नेशनल ह्यूमन मिल्क बैंक अनाथ बच्चों के लिए भगवान से कम नहीं है। यह मिल्क बैंक ना सिर्फ उच्चतम पर्यवेक्षण स्तर पर खड़ा उतर रहा है, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी परीक्षणों और प्रक्रियाओं को भी पूरा कर रहा है।
बीते महीने की 7 अक्टूबर से मिडिल ईस्ट में इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। जिसमें हजारों बेगुनाहों की जान जा चुकी है। इसमें बड़ी संख्या में वैसी महिलाओं की जान गयी है, जो हाल में ही मां बनी थी। ऐसी विभीषिका के बीच मैगन डेविड एडोम नेशनल ह्यूमन मिल्क बैंक ने घोषणा की है कि 7 अक्टूबर को इज़रायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से, उसने समय से पहले जन्म लेने वाले शिशुओं और उन बच्चों को 600 लीटर से अधिक स्तन का दूध उपलब्ध कराया है जिनकी माताएं या तो इस जंग में मारी गयी, या हमास के आतंकियों द्वारा अपहरण कर ली गई हैं या हमले में घायल हो गई हैं, या जिन्हें देश की सेवा के लिए ड्यूटी पर बुला लिया गया।