Rajasthan
आतंकी नेटवर्क पर ATS का बड़ा ऑपरेशन…जोधपुर, सांचौर और पीपाड़ में छापेमारी से मचा हड़कंप – हिंदी

Rajasthan Samachar: राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर, सांचौर और पीपाड़ से तीन मौलवियों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि इनका आतंकी संगठनों और फंडिंग नेटवर्क से संपर्क था. एटीएस और आईबी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं. जांच एजेंसियां अब इनके विदेशी नेटवर्क और संभावित आतंकी लिंक की पड़ताल कर रही हैं.
homevideos
आतंकी नेटवर्क पर ATS का बड़ा ऑपरेशन…जोधपुर, सांचौर और पीपाड़ में छापेमारी



