21 हजार पौधे लगाकर बनाया जा रहा ऑक्सीजोन, इस पद्धति का उपयोग कर पौधे करेंगे विकसित

हेमंत लालवानी/पाली: पेड़ों का हमारे जीवन और हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण योगदान है यह सभी जानते है. पेड़ों की संख्या को बढ़ाने के लिए पाली शहर में इसको अभियान के रूप में लेते हुए हजारो की संख्या में पौधे लगाकर इसको ऑक्सीजोन के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है. शहर के मातृ वन में एक पेड़ मां के नाम के तहत एक साथ 1111 पौधे लगाने पर शहर की फिजां ही बदल गई. मातृ वन में 21 हजार पौधे लगाकर उसे ऑक्सीजोन के रूप में विकसित किया जाएगा. इस वन में हर पौधे की सिंचाई बूंद-बूंद पद्धति से की जाएगी. जिससे कम पानी में पौधे विकसित होंगे और अधिक से अधिक पौधे पनपेंगे.
इस जमीन पर बन रहा ऑक्सीजोनमातृ वन में बारिश का पानी संग्रहित करने के लिए नाड़ी बनाई है. पौधरोपण 600 बीघा जमीन पर होगा. इस भूमि के 20 हेक्टेयर में पौधे लगाए गए. मातृ वन में वन विभाग की ओर से सेल्फी पॉइंट बनाया गया. वहां सबने पौधे के साथ फोटो खिंचवाया.
6 विभागों के साथ हजारों स्कूली बच्चों ने लगाए पौधेइस मौके पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, उपवन संरक्षण पी. बालामुरूगन, जिला परिषद के सीईओ नंदकिशोर राजौरा, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में वन विभाग, नगर विकास न्यास, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नगर परिषद सहित 6 विभागों के साथ विभिन स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग रहा. समारोह में एक हजार स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया.
पेड़ पौधों का जीवन में महत्वपेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है. ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं. बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं. घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं.
Tags: Local18, Oxygen Plant, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 23:11 IST