OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह

Last Updated:August 18, 2024, 12:56 IST
OYO Room Booking Safety: अगर आप ओयो के रूम बुक करते हैं या आगे कभी प्लान हो रुकने का तो सेफ्टी के लिए कुछ चीज़ों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. कई बार डर रहता है कि कहीं रूम में कैमरे न लगे हों, तो इसे चेक करना काफी आसान है…जानिए टिप्स.
भारत में युवा अब सबसे ज्यादा OYO रूम्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. ओयो होटल्स एंड होम्स एक कंपनी है जो भारत में होटल के कमरे और घर किराए पर देती है. ज्यादातर होटलों की तुलना में ओयो रूम्स को कम किराए पर उपलब्ध कराया जाता है, और यही वजह है कि युवा इसमें बुकिंग करना पसंद करते हैं.

जैसा कि ज्यादातर लोगों को मालूम होगा कि दूसरे होटलों के मुकाबले OYO में रूम का किराया कम है. अगर आप यहां 5 रात से ज्यादा रुकते हैं तो आपको एक और रात फ्री स्टे मिलता है. हालांकि कई लोगों को ये डर रहता है कि OYO रूम्स में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते हैं और वे ग्राहकों की रिकॉर्डिंग करते हैं.

OYO होटलों के गलियारों और रिसेप्शन एरिया में सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए. लेकिन कमरों में नहीं. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि कमरे में कोई हिडेन कैमरा नहीं होता है. इसलिए ग्राहकों की प्राइवेसी को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.
Add as Preferred Source on Google

लेकिन अगर कोई चोरी-छिपे कैमरे लगा देता है तो इसकी जानकारी होटल प्रबंधन को भी नहीं हो सकती है. इसलिए, ग्राहकों के लिए होटल के कमरे में जाने के बाद हिडेन कैमरों की जांच करना शुरू कर देना चाहिए.

ये पता लगाने के लिए यहां कुछ टिप्स दी गई हैं कि क्या कमरे में गुप्त कैमरे लगे हुए हैं. आमतौर पर टीवी के पीछे, ड्रेसिंग टेबल, लाइट के पीछे, एसी के आसपास हिडेन कैमरे हो सकते हैं.

इसके अलावा अगर कमरे में कोई फोटो या पेंटिंग है तो इसके पीछे कोई भी कैमरा हो सकता है. यह जानने के लिए, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं और कमरे के हर कोने की जांच करें. ये इसलिए कहा जाता है कि अगर हिडेन कैमरे होंगे तो वे फ्लैश लाइट में चमकेंगे. कुछ विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि कमरा जितना अंधेरा होगा, उतना अच्छा होगा. जितना हो सके रोशनी के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

बता दें कि OYO कंपनी की शुरुआत 2012 में रितेश अग्रवाल ने की थी. इस कंपनी के पास अब 80 देशों के 800 शहरों में 10 लाख से ज्यादा कमरे हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
August 18, 2024, 11:26 IST
hometech
OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह



