National

OYO होटल के कमरे में थी 2 लड़कियां, रो-रोकर बताई कैसे गुजरी रात

Last Updated:March 22, 2025, 23:53 IST

OYO Hotel: हैरान कर देने वाली एक घटना हाल ही में तेलंगाना में घटी है. इंस्टाग्राम पर मिले दो युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर एक OYO होटल में ले जाकर उनके साथ गलत हरकत की. पुरी रात लड़कियां घर नहीं…और पढ़ेंOYO होटल के कमरे में थी 2 लड़कियां, रो-रोकर बताई कैसे गुजरी रात

दो युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर एक OYO में ले जाकर उनके साथ गलत हरकत की. (सांकेतिक फोटो)

हाइलाइट्स

तेलंगाना में OYO होटल में नाबालिग लड़कियों के साथ गलत हरकत.इंस्टाग्राम पर मिले युवकों ने लड़कियों को बहलाया.पुलिस ने युवकों और होटल प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया.

हैदराबाद: सोशल मीडिया का उपयोग कुछ लोग अच्छे कामों के लिए करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इनका उपयोग बुरे कामों के लिए करते हैं और अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं. इनमें विशेषकर नाबालिग लड़कियां और लड़के शामिल हैं. इंस्टाग्राम पर अजनबियों से परिचय करना और कुछ दिनों तक इस तरह चैट करना फैशन बन गया है. अंतत: ऐसी कहानियों का अंत OYO होटल में होता है. एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना तेलंगाना से आई है.

समाम तेलुगु की रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना में कुछ लोगों द्वारा प्यार के नाम पर चापलूसी भरे शब्दों का प्रयोग कर युवतियों को बहकाने और धोखा देने की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसी ही एक घटना हाल ही में मेडचल मलकाजगिरी जिले के अलवाल में घटी. इंस्टाग्राम पर मिले दो युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर एक OYO में ले जाकर उनके साथ गलत हरकत की.

पढ़ें- मिल गया नरक का दरवाजा! क्या इसी में समाएगी पूरी दुनिया? सबूत मिलने से NASA भी थर्राया

इंस्टाग्राम पर दोनों की हुई थी दोस्तीपुलिस ने बताया कि ECIL क्षेत्र के कर्नाटी मेहनचंद और दम्मईगुडा क्षेत्र के अकुला सात्विक दो दोस्त हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते थे. लेकिन एक दिन माचाबोल्लारम की दो लड़कियों का परिचय इंस्टाग्राम पर हुआ. दोनों ने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की और बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी.

रात भर नहीं लड़कियां नहीं आई घरजो युवा पुरुष उनसे परिचित हुए, उन्होंने पांच महीने तक उनसे बातचीत की. उनके साथ फोन पर बात की और उनसे प्यार का नाटक किया. उनकी बातों पर विश्वास करके दोनों लड़कियां बुधवार को बिना किसी को बताए घर से निकल गईं. लेकिन वे रात होने तक घर नहीं आये. इससे चिंतित माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया. लड़कियों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच शुरू करने वाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की. अंततः वे ईसीआईएल के OYO होटल में पाए गए.

जब यह पता चला कि युवकों ने लड़कियों के साथ गलत काम किया है तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चूंकि लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए उनके खिलाफ अपहरण और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इस सीमा तक उन्हें रिमांड पर लिया गया. पुलिस लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई. पुलिस ने नियमों के विरुद्ध अनुमति देने वाले ओयो होटल प्रबंधकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.


Location :

Hyderabad,Hyderabad,Telangana

First Published :

March 22, 2025, 23:53 IST

homenation

OYO होटल के कमरे में थी 2 लड़कियां, रो-रोकर बताई कैसे गुजरी रात

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj