पचपदरा रिफाइनरी नई रेल लाइन: राजस्थान में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

Last Updated:December 07, 2025, 09:10 IST
Pachpadra Refinery Rail Line: राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में पचपदरा रिफाइनरी अब सीधे रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगी. बालोतरा–पचपदरा 11 किलोमीटर नई रेल लाइन के लिए सर्वे शुरू होगा, जिस पर ₹33 लाख खर्च किए जाएंगे. इससे लॉजिस्टिक्स तेज होगी, सप्लाई लागत कम होगी और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. भविष्य में यह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) से कनेक्टिविटी बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी.
राजस्थान की लाइफ़लाइन! पचपदरा रिफाइनरी से सीधे दौड़ेगी रेल
बाड़मेर. राजस्थान का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी अब रेलवे नेटवर्क से सीधे जुड़ने की तैयारी में है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने बालोतरा–पचपदरा के बीच 11 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का प्रस्ताव तैयार किया है. रेलवे बोर्ड द्वारा सर्वे को हरी झंडी मिलने के बाद ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू होगा. यह कनेक्टिविटी न केवल रिफाइनरी के संचालन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र में उद्योग, रोजगार और निवेश के नए अवसर भी खोलेगी, जिससे राजस्थान के पश्चिमी हिस्से को एक मजबूत इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मिलेगा. नई लाइन के लिए सबसे पहले सर्वे का काम किया जाएगा, जिस पर अनुमानित रूप से लगभग 33 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. पिछले महीने जोनल रेलवे ने इस रूट के लिए बोर्ड से स्वीकृति मांगी थी.
रेल कनेक्टिविटी होने से पचपदरा रिफाइनरी से पेट्रोल, डीजल, नेफ्था और अन्य उत्पाद सीधे वैगन के जरिए देश के बड़े शहरों और बंदरगाहों तक पहुंच पाएंगे. इससे सप्लाई लागत में कमी आएगी और ईंधन की सप्लाई चेन तेज होगी. भारी मशीनरी और कच्चा माल लाने-ले जाने में भी कम लागत और कम समय लगेगा.
रिफाइनरी से प्रतिदिन हजारों टन उत्पादन होता है. यदि इसका एक बड़ा हिस्सा रेलवे के जरिए ढुलाई होता है, तो रेलवे को सालाना सैकड़ों करोड़ रुपए का अतिरिक्त माल राजस्व मिलेगा, जो आर्थिक रूप से भी एक बड़ा कदम होगा.
उद्योग और रोजगार को मिलेगा बूस्टयह रेल लाइन केवल परिवहन सुविधा नहीं है, बल्कि यह पश्चिमी राजस्थान के औद्योगिक विकास की धुरी बनेगी. बेहतर लॉजिस्टिक्स मिलने से रिफाइनरी पर आधारित सहायक उद्योगों (Ancillary Industries) की स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा.
निवेशकों के लिए यह क्षेत्र अधिक आकर्षक बनेगा.
स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक स्तर में सुधार आएगा.
माल की तेज आवाजाही से व्यावसायिक दक्षता बढ़ेगी.
भविष्य में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए उपयोगीउत्तर पश्चिम रेलवे की यह नई लाइन भविष्य में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) से माल कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में भी उपयोगी होगी. डीएफसी से जुड़ने के बाद यह कॉरिडोर रिफाइनरी उत्पादों को देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर तेजी से पहुंचा सकेगा. यह केवल रेल कनेक्टिविटी नहीं है, बल्कि राजस्थान के पश्चिमी हिस्से के लिए एक गेमचेंजर प्रोजेक्ट साबित होगा, जो इसे राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स मानचित्र पर मजबूत स्थिति देगा. विशेषज्ञों का अनुमान है कि नए साल में इस प्रोजेक्ट के लिए जमीनी काम शुरू होने की प्रबल संभावना है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
December 07, 2025, 09:10 IST
homerajasthan
पचपदरा रिफाइनरी अब सीधे रेलवे से जुड़ेगी, राजस्थान में बड़े पैमाने पर होगा…



